छत्तीसगढ़

राज्यपाल से तेलंगाना के आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में तेलंगाना से आए आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष जी. आर. राणा के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने सुउइके को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमण्डल ने 20 अक्टूबर को तेलंगाना राज्य के वारांगल जिले के हनमकोंडा में आयोजित होने वाले विशाल आदिवासी महिला सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

राज्यपाल सुउइके ने प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष के पद पर रहने के दौरान उनसे मिलने तेलंगाना राज्य के बहुत से आदिवासी आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं का निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया गया। इस अवसर पर तेलंगाना से आए श्रीमती सुलोचना उइके, श्रीवेंकट लक्ष्मी, शिडाम जंगू, पोशम सुधीर और छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सचिव एच.के. सिंह उइके, निज सचिव जयसिंह राज और सुसावित्री कुमरे उपस्थित थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment