बिहार में सूखा प्रभावित 1.26 लाख परिवारों के खाते में भेजे गये तीन-तीन हजार

 पटना 
सूखा प्रभावित 1.26 लाख परिवार के खाते में गुरुवार को 3-3 हजार भेजे गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राशि वितरण कार्य का शुभारंभ किया। 18 जिलों के 102 प्रखंडों की सूखा प्रभावित 896 पंचायतों के सभी परिवार को 3-3 हजार रुपये तत्काल सहायता के रूप में देने हैं। पहले दिन विभिन्न लाभार्थियों के खाते में 38.07 करोड़ डीबीटी के माध्यम से भेजे गए। 

उल्लेखनीय है कि सूखा प्रभावित क्षेत्र के हर परिवार को राज्य सरकार ने सहायता राशि देने की घोषणा की है। उनके पास खेती की जमीन है या नहीं, इससे कोई मतलब नहीं है। सरकार ने इस सहायता राशि के लिए जमीन को मानक नहीं बनाया है। राज्य सरकार ने कम वर्षा होने के कारण 18 जिलों के 102 प्रखंडों की 896 पंचायतों को सूखा प्रभावित घोषित किया है। इन पंचायतों में रहने वाले हर परिवार को तीन-तीन हजार रुपये सरकारी सहायता के रूप में दी जा रही है। लाभार्थी के पास सिर्फ चयनित पंचायत का पता उनके आधार कार्ड में दर्ज होना चाहिए। साथ ही आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए। सहायता राशि उसी खाते में जाएगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment