देश

CM योगी ने कहा, यूपी को कई मामलों में बनाया नंबर एक

 लखनऊ 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ढाई साल में उनकी सरकार ने उत्तर प्रदेश को कई मामलों में देश में सभी राज्यों की तुलना में नंबर एक बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पीएम आवास निर्माण में भी अग्रणी रहा है। हमने सबसे ज्यादा श्रमिकों का पंजीकरण किया। अब हम सात शहरों को स्मार्ट सिटी बनाएंगे। प्रदेश में सभी 80 हजार राशन की दुकानों में ई -पाज मशीन लगी है। अब कोई कहीं से राशन खरीद सकता है।

अल्पसंख्यक निर्धन बालिकाओं की करेंगे मदद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ढाई वर्ष में ग्रामीण क्षेत्र में दो करोड़ 61 लाख शौचालय बने हैं। शहरी क्षेत्र में 10 लाख से अधिक शौचालय बने। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना में बच्चियों की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग की निर्धन बालिकाओं की मदद होगी। प्रदेश में पेंशन धारकों की संख्या बढ़ी है। समाज के वंचित जातियों के विकास के लिए नई योजनाएं लागू की जाएंगी। इसके साथ 10 हजार से अधिक गरीब कन्याओं की शादी में मदद प्रदान की गई है। मातृत्व वंदन योजना से माताओं को लाभ मिल रहा है।

निवेश से रोजगार के रास्ते खुले
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निवेश से 20 लाख नौजवानों को रोजगार के रास्ते खुले हैं। अब एमएसएमई से स्वाबलंबन बढ़ा। इसके साथ ओडीओपी ने नए द्वार खोले हैं। हमने पूरे देश में सबसे ज्यादा निर्यात किया है।

सबसे आगे उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश देश में सभी राज्यों से आगे चल रहा है। प्रदेश पीएम आवास निर्माण में भी अग्रणी रहा है। इसके साथ हमने सबसे ज्यादा श्रमिकों का पंजीकरण किया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान शुरू किया। यहां माटी कला बोर्ड बनाया गया।

किसानों को दी राहत
सीएम ने कहा कि जब प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे थे तब हमारी सरकार ने किसान कर्ज माफी योजना की शुरुआत की। इसके तहत 86 लाख किसानों के एक लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए गए। प्रधानमंत्री किसान संम्मान निधि की शुरुआत की। प्रदेश के अंदर किसानों की आय को दुगुना करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र खोले। प्रदेश के अंदर 73 हज़ार करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान हमारी सरकार ने किया है। जल संचयन पर भी प्रदेश बड़े स्तर पर योजनाएं चला रही हैं। हमारी सरकार ने 73,000 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान किया है। बंद चीनी मिलों को दोबारा शुरू करवाया जाएगा।

शिक्षा पर खास फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने की पहल की जा रही है। ढाई वर्ष में बेसिक स्कूलों में 50 लाख नये बच्चे पहुंचे और सभी के लिए स्वेटर, यूनिफार्म, किताबें, खाने आदि का इंतजाम किया गया ।

बिजली क्षेत्र में काफी सुधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने शहरों में 24 घंटे, गांवों में 18 घंटे बिजली दी है जबकि इससे पहले कोई सरकार यह नहीं कर पाई। उनकी सरकार ने ढाई साल में सौभाग्य योजना व प्रदेश सरकार के सहयोग से 1.9 करोड़ बिजली कनेक्शन लोगों को दिए।

जापानी इंसेफ्लाइटिस पर रोक
मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल में जापानी इंसेफ्लाइटिस पर रोक लगाने की बात करते हुए कहा कि हमने काफी हद तक इस बीमारी पर रोक लगाई। यहां 38 जिलों में दिमागी बुखार प्रभावी था, जिसमें 65 फीसदी की कमी आई है। 12 मेडिकल कॉलेज से बढ़ाकर हम 1 मेडिकल यूनिवर्सिटी, 2 एम्स और 15 नए मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं। 14 नए प्रस्ताव केंद्र के स्तर पर लंबित हैं। हम प्रदेश में एक नई मेडिकल यूनिवर्सिटी व दो एम्स बना रहे हैं। 15 मेडिकल कॉलेज शुरू करवाए तो 14 का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा।

अब यूपी अपराधियों का चारागाह नहीं रहा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के अपराधों में कमी आई है। अब यूपी अपराधियों का चरागाह नहीं रहा। पुलिस सुधार पर काम हुआ है। पीएसी की 54 कंपनियों को बहाल किया गया है। बेहतर कानून-व्यवस्था के चलते गुजरे ढाई सालों में दुर्दांत अपराधी राज्य से बाहर चले गए हैं। अपहरण के मामलों में 30 फीसदी और बलवा की घटनाओं में 38 फीसदी की कमी आई है। डकैती की घटनाओं में 54 फीसदी, हत्या में 15 फीसदी और लूट की घटनाओं में 43 फीसदी की कमी आई है। इसके साथ ही एंटी-रोमियो स्क्वायड और एंटी-भूमाफिया अभियान भी चलाया गया।

कुंभ व इंवेस्टर्स समिट से इंटरनेशनल ब्रांडिंग की
सीएम योगी ने कुंभ,एनआरआई समिट व इंवेस्टर्स समिट सफलता पर बात करते हुए कहा कि इससे प्रदेश की इंटरनेशनल ब्रांडिंग हुई। कुंभ में कहीं कोई भगदड़ नहीं हुई। कहीं कोई मुश्किल नहीं आई। हमने भ्रष्टाचार में शामिल लोगों पर कार्रवाई की है।

खास बातें –
यूपी में देश इन मामलो में नंबर एक पर
-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी में 25 लाख से अधिक आवास बना कर पहले स्थान पर

-73 हजार करोड़ रुपए का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान पर पहले स्थान पर

-प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1.35 करोड़ परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन देकर पहले स्थान पर

-ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ 61 लाख परिवारों को शौचालय देकर पहले स्थान पर

-सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग लगाने में यूपी अव्वल

-किसानों के देय अनुदान को डीबीटी के जरिए भुगतान करने पहला राज्य।

-सौभाग्य योजना व अन्य योजनाओं में 1. 9 लाख बिजली कनेक्शन देकर पहले स्थान पर

-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व आम आदमी बीमा योजना में अव्वल

-ई-टेंडरिंग प्रणाली में यूपी को बेस्ट परफार्मेंस एवार्ड

-दुध, चीनी, गन्ना व आम उत्पादन में यूपी नंबर एक

-ई -मार्केट जेम के तहत सर्वाधिक सरकारी खरीददारी करने वाले यूपी केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कृत

-औद्योगिकीकरण के लिए भूमि उपलब्धता व आवंटन में शीर्ष पांच राज्यों में

-अटल पेंशन योजना में देश में पहले स्थान पर।

– 2018-19 में प्रदेश से सबसे ज्यादा निर्यात किया गया।

– प्रदेश के इफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए गंगा एक्सप

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment