गूगल (Google) ने भारत में गूगल असिस्टेंट यूजर्स के लिए बड़े अपडेट की घोषणा की है। यूजर्स अब केवल एक कमांड देकर गूगल असिस्टेंट की भाषा बदल सकेंगे। यानी, यूजर्स केवल एक वॉइस कमांड से अपनी मनचाही भाषा में असिस्टेंट से बात कर सकेंगे। असिस्टेंट से हिंदी में बात करने के लिए यूजर्स को केवल 'ओके गूगल, हिंदी बोलो' (Ok Google, Hindi Bolo) या 'टॉक टू मी इन हिंदी' (Talk to me in Hindi) कहना होगा। यूजर्स गुजराती, तेलगू, उर्दू, बंगाली और कन्नड़ जैसी दूसरी भारतीय भाषाओं के लिए भी ऐसी ही कमांड गूगल असिस्टेंट को दे सकते हैं।
असिस्टेंट पर हिंदी में देख सकेंगे न्यूज
इसके अलावा, Google ने घोषणा की है कि यूजर्स अब गूगल असिस्टेंट पर हिंदी में खबरें देख सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को गूगल असिस्टेंट से 'ओके गूगल, हिंदी न्यूज' (Ok Google, Hindi News) कहना होगा। साथ ही, गूगल, फोन कॉल के जरिए असिस्टेंट उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है। यह लेटेस्ट फीचर ऑफर करने के लिए गूगल ने वोडाफोन-आइडिया के साथ पार्टरनशिप की है। गूगल लखनऊ और कानपुर में फोन कॉल के जरिए असिस्टेंट को टेस्ट कर रहा है। असिस्टेंट से कनेक्ट के लिए यूजर्स 000-800-9191-000 पर कॉल कर सकते हैं।
दूसरी भाषाओं को भी सपॉर्ट करेगा Bolo ऐप
इसके अलावा, गूगल के Bolo ऐप को भी अपडेट किया गया है। यह बांग्ला, मराठी, तमिल, तेलगू और उर्दू को सपॉर्ट करेगा। Google For India इवेंट में जिस सबसे बड़े फीचर की घोषणा हुई है, वह है interpreter Mode (इन्टर्प्रटर मोड)। यह लेटेस्ट फीचर हिंदी और अंग्रेजी में बात करने वाले दो लोगों के बीच रियल-टाइम ट्रांसलेशन उपलब्ध कराएगा। गूगल ने कहा है कि वह डोमिनोज से पिज्जा ऑर्डर करने, ओला कैब्स से राइड की बुकिंग करने या अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने जैसी चीजों के लिए भी वॉइस कमांड पर काम कर रहा है।
गूगल लाया टोकनाइज्ड कार्ड
इवेंट में कंपनी ने भारत में Google Pay के लिए नए फीचर्स की घोषणा की है। भारत में Google Pay में टोकनाइज्ड कार्ड्स, बिजनेस ऐप के लिए गूगल पे और स्पॉट प्लैटफॉर्म शामिल हैं। भारत में गूगल पे यूजर्स के लिए टोकनाइज्ड कार्ड जल्द ही उपलब्ध होगा। लॉन्च होने पर टोकनाइज्ड कार्ड HDFC, कोडक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और SBI के लिए वीजा कार्ड्स पर उपलब्ध होगा। Google Pay पर टोकनाइज्ड कार्ड्स के लिए मास्टर कार्ड और Rupay कार्ड्स को जल्द इंटीग्रेट किया जाएगा।
2,000 से कम के ट्रांजैक्शंस पर पिन की जरूरत नहीं
Google Pay पर टोकनाइज्ड कार्ड, कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर OTP डालने के लिए रीडायरेक्शन की जरूरत खत्म कर देंगे। इसके अलावा, टोकनाइज्ड कार्ड्स पर 2,000 से कम के ट्रांजैक्शंस पर पिन की जरूरत नहीं होगी। गूगल ने भारत में Google Pay for Business ऐप भी लॉन्च किया है। अब मर्चेंट्स बिजनेस ऐप के लिए गूगल पे के जरिए खुद को वैरिफाई कर सकेंगे। यह ऐप मर्चेंट्स के लिए गूगल पे पर अपना बिजनेस रजिस्टर करने की खातिर विडियो वैरिफिकेशन प्रोसेस का इस्तेमाल करता है।
गूगल ने बिजनेसेज के लिए Spot Platform की भी घोषणा की है, जिससे गूगल पे पर परचेज और इंटरैक्टिव होगी। इसके अलावा, गूगल ने इस इवेंट में Google Research India की घोषणा की है। बेंगलुरु बेस्ड यह सेंटर देश में ऐंडवांस फंडामेंटल कंप्यूटर रिसर्च पर फोकस करेगा।