मुंबई
मुंबई में मेट्रो कार शेड के लिए आरे जंगल के पेड़ों को काटने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच बॉलिवुड स्टार अमिताभ बच्चन को अपने एक ट्वीट पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, उन्होंने मेट्रो सुविधा की तारीफ करते हुए लोगों को प्रदूषण से लड़ने के लिए अपने 'बगीचों' में पेड़ लगाने की सलाह दे डाली जिस पर उन्होंने नाराजगी झेलनी पड़ी। 'आरे बचाओ' मुहिम में शामिल लोग उनके घर के सामने विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंच गए।
ट्वीट कर दी पेड़ लगाने की सलाह
अमिताभ ने मंगलवार को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था- 'मेरे एक दोस्त के सामने मेडिकल इमर्जेंसी थी, उसने कार की जगह मेट्रो लेने का फैसला किया और वह बेहद प्रभावित होकर वापस आया। उसने कहा कि वह तेज, सुविधाजनक और सक्षम है।' हालांकि, बिग बी ने सिर्फ मेट्रो की तारीफ नहीं की बल्कि उन्होंने लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए सलाह भी दे डाली। उसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा- 'प्रदूषण से बचने के लिए और पेड़ लगाएं….मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं, आपने?'
'बगीचे और जंगल में अंतर समझें'
उनके इस ट्वीट से नाराज होकर लोग जुहू स्थित बंगले 'जलसा' के बाहर जमा हो गए। जुहू निवासी रीगन क्रीडो ने कहा कि यह प्रदर्शन प्लान नहीं किया था। उन्होंने कहा, 'हम यह संदेश देना चाहते हैं कि एक बगीचा एक जंगल की जगह नहीं ले सकता।' ऐक्टिविस्ट जोरू भथेना ने कहा है, 'बच्चन जी मेट्रो को प्रमोट कर रहे हैं। हम भी उसके समर्थन में हैं लेकिन पेड़ों और बगीचों के बारे में बात करके उन्होंने आरे के मुद्दे को छोटा कर दिया है। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वह आरे के ग्रीन कवर और अपने बगीचे में अंतर समझने के लिए आरे जाएं।'
'तेंदुओं का क्या'
गौरतलब है कि बच्चन ने 2010 में मेट्रो का विरोध करते हुए कहा था कि इससे उनकी निजता पर असर पड़ेगा। उनके ट्वीट पर एक यूजर ने सवाल किया है कि मुंबई जैसे शहर में जहां ज्यादातर लोग फ्लैट्स में रहते हैं, मेट्रो के बचाव में उन्हें बगीचे में पेड़ लगाने की सलाह कैसे दे सकते हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने आरे के 9 तेंदुओं पर चिंता जताते हुए सवाल किया कि क्या उन्हें बिग बी के बगीचे में जगह मिलेगी। उन्होंने लिखा- 'पेड़ काट दीजिए, जंगली जानवर बाहर आएंगे, उन्हें आदमखोर घोषित कर दीजिए और फिर ऑफिशली उनकी हत्या कर दीजिए, जैसे अवनी को मार दिया गया।'