देश

200 अंक की बड़ी गिरावट के साथ दिन की शुरुआत

मुंबई

अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की है. इसका निगेटिव असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 200 अंक से अधिक लुढ़क कर 36 हजार 400 के नीचे आ गया तो वहीं निफ्टी को 70 अंकों का नुकसान हुआ. कारोबार के शुरुआती 15 मिनटों में निफ्टी 10 हजार 800 के स्‍तर के नीचे आ गया. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, आईटी और मेटल सेक्‍टर के शेयर धड़ाम हो गए. बैं‍किंग में सबसे अधिक गिरावट यस बैंक में देखने को मिली.

बुधवार को दिखी थी रिकवरी

इससे पहले कच्चे तेल में नरमी और रुपये की मजबूती से निवेशकों का भरोसा बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट बुधवार को थम गई. सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 82.79 अंकों की तेजी के साथ 36 हजार 564 पर और निफ्टी 23 अंकों की तेजी के साथ 10 हजार 840 अंक पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,712.99 के ऊपरी स्तर और 36,465.92 के निचले स्तर को छुआ. इसी तरह दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,885.15 के ऊपरी और 10,804.85 के निचले स्तर को छुआ.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment