देश

 बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, भारी बारिश की आशंका

 
नई दिल्ली 

भारी बारिश की आशंका के चलते मुंबई, ठाणे और कोंकण में गुरुवार (19 सितंबर) को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. सभी स्कूल और जूनियर कॉलेज की छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे या नहीं इसका फैसला जिला प्रशासन वहां के हालात को देखते हुए लेगा.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बांद्रा वेस्ट से बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने स्कूल-कॉलेज बंद होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने लिखा की सभी स्कूल-जूनियर कॉलेज बंद रहेंगे. बता दें मुंबई में इस साल रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है.
 
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश ने 65 साल के अपने रिकॉर्ड तोड़ दिए. पिछली बार 1954 में 3452 मिमी बारिश हुई थी. हालांकि इस साल मुंबई में अकेले 3475 मिमी से अधिक बारिश हुई है. साथ ही आगे भी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश की आशंका जताई है.

मुंबई में प्रति सीजन 2353 मिमी औसत बारिश होती है. मुंबई आईएमडी और अन्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह कई तरह के निम्न दबाव के कारण है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment