विदेश

पाकिस्तान को अब यूरोपीय संघ से झटका, नेताओं ने कहा- चांद से नहीं आते आतंकी

 
ब्रसेल्स

कश्मीर को लेकर दुष्प्रचार में जुटे पाकिस्तान को यूरोपीय संघ से तगड़ा झटका लगा है। यूरोप की संसद में कई देशों के नेताओं ने एक सुर में पाकिस्तान की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि हमें भारत का समर्थन करना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान में आतंकियों को संरक्षण मिलता है और वे पड़ोसी देश में हमले करते हैं।
पोलैंड के नेता रिजार्ड जार्नेकी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे महान लोकतंत्र है। हमें भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य में होने वाली आतंकी घटनाओं पर गौर करने की जरूरत है। उन्होंने साफ कहा कि ये आतंकी चांद से नहीं आते हैं। वे पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से ही आ रहे हैं। ऐसे में हमें भारत को समर्थन देना चाहिए।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment