खेल

शिखर अगर मोहाली में 44 रन बना लेते हैं तो टी-20 करियर में 7000 पूरा कर लेंगे

नई दिल्ली
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा इंटरनैशनल टी-20 मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जाएगा। मोहाली के मैदान पर जब आज शिखर धवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग करने उतरेंगे तो उनकी नजरें एक खास लिस्ट में शामिल होने पर होंगी। दरअसल, धवन टी-20 (ओवरऑल) करियर में 7000 रन पूरा करने से 44 रन दूर हैं।

शिखर अगर यहां यह स्कोर बना लेते हैं तो वह टी-20 में 7000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय, जबकि ओवरऑल दुनिया के 15वें खिलाड़ी बन जाएंगे। शिखर के नाम फिलहाल 246 मैचों में कुल 6956 रन (इंटरनैशनल क्रिकेट के 53 मैच में 1337 रन को मिलाकर) दर्ज हैं। उनका औसत 31.90 का रहा है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रन है। उन्होंने टी-20 करियर में कुल 53 अर्धशतक लगाए हैं।

शिखर के लिए लकी है मोहाली
रोचक बात यह है कि मोहाली वही स्टेडियम है, जहां से शिखर ने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। यहां उन्होंने डेब्यू पारी में 187 रन बनाए थे। यह मैच मार्च 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।

इनके नाम हैं 7000 से अधिक रन
शिखर से पहले टी-20 में 7000 या उससे अधिक रन बनाने वाली भारतीय लिस्ट में कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा शामिल हैं। विराट सबसे अधिक टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 269 मैचों में 8475 रन बनाए हैं, जबकि सुरेश रैना ने 319 मैचों में 8392 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित के नाम 316 मैचों में 8291 रन दर्ज हैं।

गेल के नाम है वर्ल्ड रेकॉर्ड
टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने की बात करें तो यह रेकॉर्ड वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 389 मैचों में 39.07 की औसत से 13013 रन बनाए हैं। यही नहीं, उनके नाम रेकॉर्ड 22 शतक और 80 अर्धशतक दर्ज हैं। न्यू जीलैंड के ब्रेडन मैक्कुलम दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 370 मैचों में 9922 रन दर्ज हैं। कायरन पोलार्ड (483 मैचों में 9601 रन) तीसरे और डेविड वॉर्नर (271 मैच, 8803 रन) चौथे नंबर पर हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment