नई दिल्ली
नए मोटर वीइकल ऐक्ट के सख्त प्रावधानों और जुर्माने में भारी बढ़ोतरी का भले ही कई लोग विरोध कर रहे हों, लेकिन इसका असर दिल्ली की सड़कों पर दिखने लगा है। सेव लाइफ फाउंडेशन की एक स्टडी के शुरुआती नतीजों से पता चला है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों की संख्या बढ़ी है।
अब ज्यादा लोग सीट बेल्ट लगाने लगे हैं। बसों में ओवरलोडिंग घटी है। बाइक पर हेलमेट लगाने वाले बढ़े हैं। ट्रिपल राइडिंग कम हुई है। हालांकि गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करने वालों की संख्या में फर्क नहीं पड़ा।
3 जगहों पर स्टडी से खुलासा
दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर बुराड़ी, भलस्वा और मुकुंदपुर चौक पर यह स्टडी की गई। नए ऐक्ट लागू होने से पहले 29 अगस्त को यहां 682 गाड़ियां चेक की गईं। ऐक्ट लागू होने के बाद 11 सितंबर को यहीं 770 गाड़ियों की निगरानी की गई।
बुराड़ी चौक
17.8% ज्यादा लोग सीट बेल्ट लगाते हुए नजर आए
80.5% बढ़ गए सीट बेल्ट लगाने वाले बस/ट्रक चालक
18.41 प्रतिशत कम हो गई बसों में ओवरलोडिंग
1% ही घटी फोन पर बात करते गाड़ी चलाने वालों की संख्या
भलस्वा चौक
10 प्रतिशत तक बढ़ गए टूवीलर चलाते वक्त हेलमेट पहनने वाले
13.4 फीसदी तक की कमी आई ट्रिपल राइडिंग करने वालों में
मुकुंदपुर चौक
वाहन चालकों के बर्ताव में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला