नई दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से भी दिल्ली के डेंगू जागरूकता अभियान से जुड़ने की अपील की है। सीएम केजरीवाल ने 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट कैंपेन से जुड़ने के लिए हेल्थ मिनिस्टर को खत लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने हेल्थ मिनिस्टर से आग्रह किया है कि वह केंद्रीय कर्मचारियों को भी दिल्ली सरकार के कैंपेन में हिस्सा लेने का आदेश दें।
गौरतलब है कि दिल्ली में डेंगू बीमारी की समस्या से निपटने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत हर रविवार को सुबह 10 बजे 10 मिनट तक अपने घर और आसपास में सफाई करनी और ऐसे साफ पानी की जांच करनी है, जहां डेंगू के मच्छर ठहर सकते हैं।
आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली में डेंगू के मामलों में 2015 से अब तक उनकी सरकार के कार्यकाल में बड़ी कमी आई है।