पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में राज्य शिक्षा वित्त निगम से लोन मिलने में कोई समस्या नहीं आये, यह सुनिश्चित करें। उन्हें सुगमता से लोन उपलब्ध कराएं। किसी काम को लागू करने के साथ उसे मेनटेन करना भी उतना ही जरूरी है। इस योजना में आवेदनों की संख्या में आ रही कमी का विश्लेषण करें। ताकि अधिक-से-अधिक विद्यार्थी इस योजना का लाभ लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करें।
मुख्यमंत्री शनिवार को बिहार विकास मिशन की शासी निकाय की छठी बैठक में पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सचिवालय में सभी मंत्रियों और आलाधिकारियों के साथ सात घंटे तक चली बैठक में उन्होंने सात निश्चय समेत कई योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बैंकों के माध्यम से 15957 छात्रों के लोन के आवेदन स्वीकृत हुए हैं, जिनमें मात्र 13102 को ही लोन मिले हैं। बाकी छात्र-छात्राओं को मिलने में क्या कठिनाई हो रही है, इसको देखें।