11 जजों की फुल बेंच ने पटना HC के जज राकेश कुमार के आदेश को किया निरस्त

 पटना 
गुरुवार को पटना हाईकोर्ट के जज राकेश कुमार के एक फैसले को 11 जजों की फुल बेंच ने फिलहाल निलंबित रखने का आदेश दिया है। साथ ही इस मामले को कभी भी न्यायमूर्ति राकेश कुमार के समक्ष पेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया। कोर्ट ने मामले पर फिर सुनवाई करने की बात कही लेकिन सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित नहीं की है।

मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता में 11 जजों ने गुरुवार को मामले पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान किसी ने भी न्यायमूर्ति राकेश कुमार का समर्थन नहीं किया। सभी उनके खिलाफ बोले। गौरतलब है कि पटना हाइकोर्ट के जज जस्टिस राकेश कुमार ने अपने सीनियर और मातहतों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। हाइकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज राकेश कुमार ने कहा है कि लगता है कि हाइकोर्ट प्रशासन ही भ्रष्ट न्यायिक अधिकारियों को संरक्षण देता है। उन्होंने अपने कुछ सहयोगी जजों पर भी मुख्य न्यायाधीश के आगे पीछे करने का आरोप लगाया। उन्होंने ये सख़्त टिप्पणी पूर्व आईपीएस अधिकारी रमैया के मामले की सुनवाई के दौरान की।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment