राजनीति

विधायाक सुरेंद्र सिंह बोले, ममता बनर्जी को पढ़ाएंगे चिदंबरम की तरह पाठ

नई दिल्ली
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दिया है। अक्सर चर्चा में रहनेवाले सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर ममता राष्ट्र विरोधियों का साथ देती रहेंगी तो उन्हें भी पी चिदंबरम की तरह 'सबक' सिखाया जा सकता है। बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता चिदंबरम इस वक्त जेल में हैं। वह आईएनएक्स मीडिया घोटाले मामले में आरोपी हैं।
शनिवार को सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मुद्दे पर बात कर रहे थे। इसपर ममता का जिक्र करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर ममता बांग्लादेशियों को रखकर राजनीति करना चाहती हैं तो अगर उनमें हिम्मत है तो वह बांग्लादेश की ही पीएम बन जाएं। हम बहारी लोगों को भारत में स्वीकार नहीं करेंगे।

'…तो पढ़ाया जा सकता है पाठ'
बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, 'ममता भारतीय हैं, इसलिए वह यहां रह सकती हैं। लेकिन अगर वह राष्ट्र विरोधी विचारों से प्रभावित होंगी तो उन्हें पी चिदंबरम और उन्य लोगों की तरह पाठ पढ़ाया जा सकता है।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment