नई दिल्ली
बीते कुछ सालों में शॉपिंग के लिए लोग डेबिट या क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को तवज्जो दे रहे हैं. अगर आप भी डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन आफ इंडिया (NPCI) ने RuPay डेबिट कार्ड से लेन-देन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) को कम कर दिया है. एनपीसीआई के इस फैसले से कारोबारियों और ग्राहकों को राहत मिलेगी.
एमडीआर पर 0.30 फीसदी की कटौती
NPCI की ओर से जारी बयान के मुताबिक 2,000 रुपये से अधिक के लेन-देन पर एमडीआर को संशोधित कर 0.60 फीसदी कर दिया गया है. इसमें प्रति लेनदेन अधिकतम 150 रुपये लिया जायेगा. वर्तमान में 2,000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर 0.90 फीसदी का एमडीआर लिया जाता है. इस हिसाब से 0.30 फीसदी की कटौती हुई है.
इसके अलावा भारतक्यूआर कोड आधारित मर्चेंट लेन-देन पर भी नई दर लागू होगी. भारत क्यूआर यानी कार्ड आधारित क्यूआर लेनदेन पर एमडीआर को कम कर 0.50 फीसदी कर दिया गया है और अधिकतम एमडीआर 150 रुपये प्रति एमडीआर होगा. यह नई छूट सभी तरह के पाइंट आफ सेल (पीओएस) पर लागू होगी. नई दर 20 अक्टूबर 2019 से प्रभावी होगी.
NPCI के प्रबंध निदेशक और सीईओ दिलीप असबे ने कहा कि एमडीआर दर कम करने और अधिकतम सीमा को कम करने से अब कारोबारी डेबिट कार्ड से लेनदेन करने को प्रोत्साहित होंगे. अब तक ऊंची दर के कारण वह इसके जरिये लेनदेन से कतराते रहे हैं.