भोपाल
लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश के बच्चों में कुपोषण के कलंक को मिटाने में आगंनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अहम भूमिका है। उन्होंने पोषण आहार के संबन्ध में महिलाओं को शिक्षित किये जाने पर भी जोर दिया। लोक निर्माण मंत्री वर्मा आज देवास में वृहद् पोषण-सभा को संबोधित कर रहे थे।
लोक निर्माण मंत्री वर्मा ने आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के कठिन परिश्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि वे बच्चों की देख-भाल कर समाज की महत्वपूर्ण सेवा करती हैं। मंत्री वर्मा ने आंगनबाड़ी की बहनों से कहा कि वे भाई की तरह अपनी बहनों की मदद के लिये सदैव तैयार हैं।
कार्यक्रम में बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अन्तर्गत जिले में एक से 30 सितम्बर तक आंगनबाड़ी केन्द्र से लेकर परियोजना व जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। अभियान का उद्देश्य कुपोषण के स्तर को कम करने के लिये भोजन सम्बन्धी आदतों में परिवर्तन लाना तथा ऐसी भोजन-सामग्री व व्यंजन बनाने के लिये प्रेरित करना है जो बच्चों को सुपोषित कर सके।