देश

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आज बड़े ऐलान कर सकती हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली
आर्थिक सुस्ती को लेकर पिछले कुछ दिनों से आलोचना का सामना कर रही केंद्र सरकार आज कुछ बड़े फैसले कर सकती है। नेशनल मीडिया सेंटर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कई अहम घोषणा का ऐलान कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ऑटोमोबाइल, एनबीएफसी, बैंकिंग, रियल एस्टेट तथा अन्य सेक्टर्स के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती हैं।

10 सरकारी बैंकों का विलय करने की घोषणा
पिछले कुछ समय से मंदी का सामना कर रहे सेक्टरों के लिए वित्त मंत्री पहले भी कई अहम घोषणाएं कर चुकी है। इसमें जीएसटी रिफंड, बैंकों को 70 हजार रुपए की आर्थिक सहायता, ऑटो इंडस्ट्री को राहत देने जैसे कई अहम कदम शामिल हैं। बता दें 30 अगस्त को केंद्र सरकार ने सुधारों को आगे बढ़ाते हुए 10 सरकारी बैंकों (पीएसबी) को मिलाकर चार बैंक बनाने की घोषणा की थी। इसमें ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को पंजाब नेशनल बैंक में मिला दिया जाएगा।

PNB बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, केनरा बैंक और सिंडीकेट बैंक का विलय किया जाएगा, जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक को मिलाकर एक बैंक बनाया जाएगा। इसी प्रकार इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक को मिलाकर एक बैंक का गठन किया जाएगा। इस विलय के बाद पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा, जिसका कुल कारोबार 17.5 लाख करोड़ रुपए का होगा। वहीं, केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक को मिलाकर बनाया गया बैंक देश का चौथा सबसे बड़ा सरकारी बैंक होगा, जिसका कुल कारोबार 15.20 लाख करोड़ रुपए होगा।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment