रायपुर
नान घोटाले के आरोपी शिवशंकर के बयान दर्ज कराने के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी बात कही है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस का घिनोना चेहरा एक बार फिर से सामने आया है। दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ऐसी हरकत कर रही है।
रमन सिंह ने कहा कि पहले भीमा मण्डावी की हत्या को सामान्य घटना बताया इसके बाद मंतूराम पवार पर दबाव बनाकर झूठा बयान दिलाया गया और अब तीसरी हरकत आज सामने आयी है। रमन सिंह ने कहा कि 4 साल जेल में गुजारने वाले आरोपी के माध्यम से भाजपा की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि वे ऐसा व्यक्ति है जो पहले भी जेल जा चुका है।
आदतन अपराधियों का सहारा लेकर पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा पर पैसा लेने का आरोप है जबकि भाजपा चेक से फण्ड लेती है। जिसका ऑडिट होता है। नान घोटाले के मुख्य आरोपी का सहारा लेकर पार्टी को बदनाम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सीएम हाउस जाने जाने वाली बात निरर्थक है। इसका पूरा रिकॉर्ड होता है। सत्तारूढ़ पार्टी अपराधी से बयान बाजी करवा रही है।