मध्य प्रदेश

रिटर्न होंगे गलत जानकारी देकर ट्रांसफर हो चुके टीचर्स

 

भोपाल
सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को सालों बाद अपने घर के पास तबादला कराने का मौका मिला है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आॅनलाइन तबादला नीति के अनुसार लगभग 70 हजार शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किये थे। इनमें से 36,39 शिक्षकों के तबादले हुए थे।  इनमें से 33 हजार से अधिक शिक्षक  रिलीव हो चुके हैं और करीब 500 से अधिक रिलीविंग होल्ड की गई हैं। प्रदेश भर में करीब एक हजार से अधिक शिक्षक ऐसे हैं जो अब तक स्थानांतरित शाला में ज्वाइन नहीं कर पाये हैं। आॅनलाइन आवेदन में गलत जानकारी देकर ट्रांसफर के इंतजार में बैठे शिक्षकों को अब वापस उसी स्कूल में भेजा जायेगा जहां से वे ट्रांसफर होकर आये थे। इसके अलावा 2861 शिक्षकों की रिलीविंग होल्ड हैं और 1028 शिक्षक ों की ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है। इनके आवेदनों के अनुसार दस्तावेजों का परीक्षण कर गलत जानकारी मिलने पर इन्हें वापस उसी स्कूल में जाना होगा जहां से वे ट्रांसफर होकर आये हैं। हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में 100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाले शिक्षकों, बीमारियों से पीड़ित  विधवा,तलाकशुदा महिलाओं, दिव्यांगों को  प्राथमिकता मिलेगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment