देश

 आज BJP में शामिल हो रहे हैं छत्रपति शिवाजी के वंशज सांसद उदयनराजे NCP से नाता तोड़

मुंबई
महाराष्ट्र के सातारा से एनसीपी सांसद उदयनराजे भोसले ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली में लगभग आधी रात को उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. उदयनराजे को खुद सीएम देवेंद्र फड़णवीस पुणे से दिल्ली लेकर आए. उदयनराजे भोसले आज (14 सितंबर) दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे.

 उदयनराजे एनसीपी के चार सांसदों में से एक थे. शुक्रवार को देर रात पुणे से उदयन राजे दिल्ली पहुंचे, उन्हें महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस पुणे से लेकर दिल्ली आए. दिल्ली में सीएम फड़णवीस और सांसद उदयनराजे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पास पहुंचे, जहां बतौर सांसद अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर को सौंपा.

आजपर्यंत आपण सर्वांनी दिलेल्या प्रेमाच्या व आशीर्वादाच्या जोरावर समाजकार्य करण्याची प्रेरणा मिळत राहिली अपेक्षा आहे आपले हेच प्रेम व आशीर्वाद अविरत माझ्या पाठीशी राहील.
उदयनराजे के इस फैसले से महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार को बड़ा झटका लगा है. छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज से ताल्लुक रखने वाले उदयनराजे ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए घोषणा कर थी कि वे बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस और महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकात पाटिल की मौजूदगी में वे बीजेपी में शामिल होंगे. बता दें कि एनसीपी से नाता तोड़ने से मात्र 48 घंटे पहले उदयनराजे ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की थी.  

इधर उदयनराजे भोसले के इस्तीफे के फैसले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि एनसीपी एक बार फिर से सतारा लोक सभा सीट जीतेगी. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने उदयनराजे पर तंज कसते हुए कहा कि ये तो वही बता सकते हैं कि वे बीजेपी में क्यों जा रहे हैं, लेकिन एनसीपी एक बार फिर से सतारा लोकसभा सीट जीतेगी. बता दें कि कुछ ही महीनों में महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव होना है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment