रायपुर
मैनुअल टेंडरिंग को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने मैनुअल टेंडर की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रूपए तक बढ़ा दी है। सरकार के इस फैसले से अब नगर निगम, परिषद और पंचायतों में 5 लाख से ऊपर के टेंडर के लिए मैनुअल टेंडर भरना होगा। इस संबंध में नगरिय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने निर्देश जारी कर दिया है।
बता दें कि ई टेंडरिंग घोटाला सामने आने के बाद से सरकार टेंडरिंग प्रक्रिया को सरल बनाने और घोटाला जैसी आशंकाओं के चलते मैनुअल टेंडर की सीमा 5 लाख से 20 लाख तक बढ़ा दी है। इस संबंध में प्रदेश के सभी नगर निगम, परिषद और पंचायतों को निर्देश जारी कर दिया गया है।