भोपाल
भोपाल-इंदौर हाईवे पर कार पुलिया में गिरने के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी जीवन मोटर्स की महिला कर्मचारी नहीं मिल सकी है। सुबह करीब छह बजे से महिला को तलाशने के लिए आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू कर रही है। कल रात नौ बजे तक पानी में सर्चिंग की गई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। कल सुबह जीवन मोटर्स के कर्मचारी सनयोग प्रताप सिंह जादौन, तानिष्का, फरहान, अजय आचार्य और ड्रायवर नसीम भोपाल से इंदौर ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई थी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। रेस्क्यू टीम ने चार लोगों के शव पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिए थे। जबकि एक महिला कर्मचारी अभी तक नहीं मिल पाई। रात नौ बजे तक सर्चिंग की थी, इस दौरान महिला का पति भी मौजूद था। सुबह करीब छह बजे से रेस्क्यू टीम सर्चिंग करने में लगी हुई है। गोताखोर नाले में कूदकर उसे खोजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है।