पुणे
सेना के एक सर्वोच्च कमांडर ने सोमवार को कहा कि सेना को ऐसी खुफिया सूचना मिली है कि देश के दक्षिणी हिस्से में आतंकी हमले को अंजाम दिया जा सकता है। सेना की दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिग इन चीन लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने कहा कि सर क्रीक इलाके में कुछ परित्यक्त नाव मिली हैं। उन्होंने कहा, “हमें कई सूचना मिली हैं कि भारत के दक्षिणी और प्रायद्वीपीय इलाके में आतंकी हमला हो सकता है।” लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा कि बढ़े हुए खतरे की आशंका को देखते हुए सरक्रीक इलाके में सेना ने उपाय किये हैं।