चीन की कंपनी वनप्लस (OnePlus) का स्मार्ट टीवी जल्द ही लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि OnePlus TV को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसका नाम और लोगो तो कन्फर्म किया ही है, कुछ दिन पहले टीवी रिमोट की एक फोटो शेयर करते हुए भी कंपनी ने इसे टीज किया था। फोटो में OnePlus TV का रिमोट मेटल फिनिश के साथ ऐपल टीवी रिमोट जैसे दिखा था। अब लॉन्च से पहले कंपनी के फाउंडर और सीईओ पीट लाउ ने नए टीवी का एक और फीचर टीज किया है।
लाउ ने OnePlus TV की एक टीजर इमेज ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसमें टीवी का केवलार ब्लैक फिनिश दिख रहा है। साथ ही इसमें एक सपॉर्ट बार भी दिख रहा है, जो मेटल का लग रहा है और टेक्चर्ड फिनिश के साथ इसका लेयर्ड लुक अब दिखा है। अब तक यह साफ नहीं है कि वनप्लस एल्युमिनियम यूनीबॉडी के साथ जाएगा या फिर मैग्नीशियम अलॉय का इस्तेमाल करेगा, जो ज्यादा मजबूत हार्डवेयर देता है। टीजर में यह भी कन्फर्म हुआ है कि OnePlus TV प्रीमियम ऑफरिंग के साथ आ रहा है और ऐसे में यह टीवी सैमसंग, सोनी और LG को टक्कर दे सकता है।
OLED की जगह QLED
लॉन्च से पहले वनप्लस ने कन्फर्म किया है कि वह 55 इंच का 4K QLED TV भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। चीन और यूएस जैसे बाकी मार्केट्स में कंपनी इसके बाद टीवी का 75 इंच मॉडल लॉन्च कर सकती है। यह पहले ही सामने आ चुका है कि कंपनी के टीवी में पुराने एलईडी और OLED पैनल की जगह क्वॉन्टम डॉट डिस्प्ले टेक्नॉलजी दी जाएगी। OLED के मुकाबले QLED में सेमीकंडक्टर नैनोक्रिस्टल्स क्वॉन्टम डॉट्स होते हैं, जिनकी मदद से से बेहतर कलर एक्युरेसी मिलती है। टीवी में बेहतर ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, कलर और डीटेल्स के साथ डॉल्बी विजन भी यूजर्स को मिलेगा। इसके साथ ही विडियो कॉलिंग के लिए इसमें इंटीग्रेटेड कैमरा भी दिया गया है।
टीवी में होंगे 8 स्पीकर
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वनप्लस टीवी में 8 इन-बिल्ट स्पीकर होंगे। ये स्पीकर 50 वॉट पावर के साथ आएंगे। इसके साथ ही पावरफुल साउंड क्वॉलिटी के लिए डॉल्बी ऐटमॉस सपॉर्ट दिया गया है। टीवी का रिमोट यूएसबी-सी पो4ट के साथ आएगा। हाल ही में कंपनी के सीईओ ने इसकी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें यह ऐपल सीरी रिमोट जैसा लग रहा था। यह रिमोट सिल्वर कलर की यूनिबॉडी डिजाइन में आता है और इसमें ऊपर की तरफ ब्लैक बटन दिए गए हैं। इसके साथ ही इस रिमोट में स्मार्टफोन्स की तरह गूगल असिस्टेंट औप वॉल्यूम रॉकर बटन दिया गया है। गूगल असिस्टेंट के साथ आने के कारण यह वॉइस कंट्रोल भी सपॉर्ट करेगा।