डिक्की मध्यप्रदेश चैप्टर ने अजाक्स पदाधिकारियों को दी स्वरोजगार और उद्यमिता के प्रयासों की जानकारी
भोपाल में बिजनेस अवेयरनेस एवं ब्लॉक स्तर बिजनेस लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम कार्यशाला
Start self-employment by joining street mart and family store business model: भोपाल. मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) और दलित इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) की ओर से रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेशभर के अजाक्स पदाधिकारी शामिल हुए। उन्हें बिजनेस अवेयरनेस और ब्लॉक स्तर बिजनेस लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रदेश के सीनियर आईएएस और अजाक्स के प्रदेशाध्यक्ष जेएन कंसोटिया और डिक्की के मध्यप्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिरवैया ने कर्मचारियों को स्वरोजगार और उद्यमिता विकास के लिए केंद्र व मध्यप्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया।
निवेश के लाभ को भी समझने की जरूरत: जेएन कंसोटिया
अजाक्स अध्यक्ष व सीनियर आईएएस कंसोटिया ने कहा कि एससी-एसटी वर्ग के उद्यमियों को प्रदेश शासन की योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के साथ निवेश के महत्व को भी समझना होगा। निवेश के तरीकों से वे लाभकारी सेक्टर की समझ बढ़ा सकेंगे और उद्यमिता व रोजगार निर्माण में तरक्की कर सकेंगे। अजाक्स संगठन डिक्की मध्य प्रदेश द्वारा किए जा रहे प्रयासों से उद्यमिता को विकास देने की प्रक्रिया में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
डिक्की युवाओं को बिजनेस लीडर बना रहा: डॉ. सिरवैया
डॉक्टर अनिल सिरवैया ने कहा कि भारत एक युवा देश है, जहां 65 फीसदी आबादी युवाओं की है। लेकिन इनमें से 40 फीसदी बेरोजगार हैं। इसीलिए डिक्की युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता की ओर लाने का प्रयास कर रही है। हमारे प्रयासों से मध्यप्रदेश ही नहीं देशभर के अलग-अलग राज्यों में हजारों युवा रोजगार मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बने हैं। डॉ. सिरवैया ने सरकार इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप युवाओं के लिए तकनीकी प्रशिक्षण, उद्यमिता के अवसरों सहित उपलब्ध अवसरों को लेकर पदाधिकारियों को अवगत कराया।
स्वरोजगार के मॉडल्स की दी जानकारी
कार्यशाला में जेएन कांसोटिया और एमसी अहिरवार मुख्य अथिति रहे। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर वर्कशॉप की शुरुआत की। इस दौरान अलग-अलग सत्रों में वर्तमान सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य, डिक्की के मिशन, विजन कार्य और उपलब्धियों पर सत्र आयोजित किए गए। डिक्की मध्यप्रदेश चैप्टर का औद्योगिक विकास रोडमैप को लेकर पदाधिकारियों को जानकारी दी गई। डिक्की मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज पाटिल ने स्ट्रीट मार्ट और फैमिली स्टोर बिजनेस मॉडल से जुडकऱ स्वरोजगार शुरू करने की रूपरेखा प्रस्तुत की। डिक्की ऑफिस प्रबंधक रवि कुमार कुशवाह ने ब्लॉक लेवल पर आर्थिक गतिविधियों पर प्रेजेंटेशन से उद्यमिता के बारे जानकरी दी। अजाक्स के प्रांतीय महासचिव एमसी अहिरवार ने प्रतिभागियों को बेहद कम निवेश से शुरू होने वाले सूक्ष्म उद्योगों के संबंध में जानकारी दी।
डिक्की मध्य प्रदेश दे रहा है लीडरशिप प्रोग्राम में प्रशिक्षण
डिक्की मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश के 313 ब्लॉक में बिजनेस लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश से ब्लॉक कॉर्डिनेटर्स को भोपाल स्थित डिक्की कार्यालय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तारतम्यता में अजाक्स संगठन भी डिक्की के साथ जुडकऱ सम्भागीय, जिला व ब्लॉक स्तर पर एससीएसटी युवाओं में उद्यमिता के विस्तार पर कार्य कर रहा है। इसके तहत अजाक्स के पदाधिकारियों को डिक्की की रूपरेखा की जानकारी भी दी जा रही है।