अध्यात्म मध्य प्रदेश

क्रिसमस ट्री की तरह दिव्य गुणों से हरा भरा हो सभी का जीवन: बी.के. डॉ. रीना दीदी

May everyone's life be filled with divine qualities like a Christmas tree.
May everyone's life be filled with divine qualities like a Christmas tree.

May everyone’s life be filled with divine qualities like a Christmas tree.

सेंटा क्लॉज के पिटारे से निकले दिव्य गुणों के गिफ्ट
ब्रह्माकुमारीज, ब्लेसिंग हाउस, सहस्त्रबाहु नगर सेवा केंद्र में मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार

May everyone’s life be filled with divine qualities like a Christmas tree: B.K. Dr. Reena Didi: भोपाल. ब्रह्माकुमारीज, ब्लेसिंग हाउस, सहस्त्रबाहु नगर सेवाकेंद्र में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। सेवा केंद्र प्रभारी बीके डॉ. रीना दीदी ने सभी को क्रिसमस का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि खुशहाल रहना है, खुशहाली बांटना है। सभी के जीवन में क्रिसमस ट्री की तरह खुशियों की जगमगाहट रहे। इस अवसर पर सेंटा क्लॉज के पिटारे से निकले शांति, सुख, शक्ति, ज्ञान, प्रेम, आनंद, पवित्रता आदि दिव्य गुणों के गिफ्ट से सारा वातावरण भरपूर हो गया।

ब्रह्माकुमारीज संस्थान के बच्चों और भाई बहनों ने सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में जिंगल बेल जिंगल बेल गाने पर डांस किया। सेंटा क्लॉज़ ने मौजूद सभी भाई बहनों को टॉफी, ग्रीटिंग्स दिए। सभी ने खुश रहने एवं खुशी बाटने का संकल्प लिया। सभी ने मिलकर इस सुंदर अवसर पर केक कटिंग भी की। कार्यक्रम में पूरा वातावरण खुशियों से भरपूर बन गया। सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में बच्चे बड़े मनमोहक लग रहे थे। क्रिसमस ट्री सजाकर जिंगल बेल जिंगल बेल गाने पर डांस से माहौल बहुत ही खुशनुमा बन गया।

इस अवसर पर हेमराज सूर्यवंशी (जीएसआई) रिटायर्ड एडिशनल डायरेक्टर जनरल और हेड ऑफ डिपार्टमेंट जीएसआई, एडवाइजर खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड खान मंत्रालय, भारत सरकार, सुरेन्द्र (एसडीओ) फॉरेस्ट, बीके मंजू , बीके रिचा, बीके डॉ. रावेंद्र भाई, बीके राहुल, बीके गौतम, बीके सतीश, बीके राम सहित सैकड़ों की संख्या में भाई बहनें मौजूद रहीं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment