बीएचईएल भोपाल में दो दिवसीय कार्यशाला
Working together will bring golden days for BHE: भोपाल. बीएचईएल द्वारा अनुसूचित जाति/ जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित, प्रेसिडेंशियल डाइरेक्टिवस पर समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में अन्य पिछड़ा वर्ग के संपर्क अधिकारियों और एसोसिएशन सदस्यों के लिए दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुभारंभ शुक्रवार सुबह 9 बजे किया गया।
मुख्य अतिथि एचईपी भोपाल के कार्यपालक निदेशक, राजीव सिंह रहे। विशिष्ठ अतिथि महाप्रबंधक (मा.सं.) बीके सिंह, कॉरपोरेट कार्यालय से पिछड़ा वर्ग के चीफ लाइजन ऑफिसर, महाप्रबंधक (सिविल), सी पुष्पकरण, संदीप मुखर्जी, डाईरेक्टर इंस्टीट्यूट ऑफ सेेकेट्रियट ट्रेनिंग, मैनेजमेंट और अपर महाप्रबंधक शिल्पा मयंकर व अन्य यूनिटों के संपर्क अधिकारी मौजूद रहे। भेल भोपाल के ईडी राजीव सिंह ने सभी से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
सिंह ने कहा एक साथ मिलकर काम करने से बीएचईएल के स्वर्णिम दिन आएंगें। महाप्रबंधक (मा.सं.) बीके सिंह ने बताया कि प्रेसिडेंशियल डाइरेक्टिवस में निधारित प्रावधानों का पूर्णत: अनुपालन करने के साथ-साथ बीएचईल पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए अन्य बहुत से कार्य भी करता है। हम सभी को इस मौके पर अपने अनुभव साझा करना चाहिए जिससे हम न केवल पिछड़ा वर्ग अपितु सभी बीएचईएल कर्मचारियों के विकास के लिए कार्य कर सकें।
चीफ लाइजन ऑफिसर एवं महाप्रबंधक सिविल, सी पुष्पकरण ने कहा कि प्रेसिडेंशियल डाइरेक्टिवस की विधि सम्मत जानकारी होने पर अन्य पिछड़ा वर्ग के कर्मचारी अपने हितों की रक्षा कर सकते हैं। अत: इस कार्यशाला में भाग लें और इसका समुचित लाभ उठाएं।
संदीप मुखर्जी, डाईरेक्टर इंस्टिट्यूट ऑफ सेके्रटेरियट ट्रेनिंग और मेनेजमेंट, भारत सरकार द्वारा प्रेसिडेंशियल डाइरेक्टिवस पर विस्तार पूर्वक सेशन लिया और सभी प्रावधानों से अवगत कराया। प्रतिभागियों ने कार्यशाला में अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए सरकार द्वारा निर्देशित प्रावधानों के बारे में जाना।