अध्यात्म मध्य प्रदेश

24 क्विंटल 44 किलो 300 ग्राम खिचड़ी बनाकर लोगों को बांटी प्रसादी

Prepared 24 quintals and 44 kg Khichdi and distributed Prasad
Prepared 24 quintals and 44 kg Khichdi and distributed Prasad

Prepared 24 quintals and 44 kg Khichdi and distributed Prasad

अवधपुरी आधारशिला स्थित सांई मंदिर स्थापना दिवस पर आयोजन
Prepared 24 quintals and 44 kg Khichdi and distributed Prasad:  भोपाल. अवधपुरी आधारशिला स्थित सांई मंदिर का रविवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर मंदिर के संस्थापक आरके महाजन द्वारा 24 क्विंटल 44 किलो 300 ग्राम खिचड़ी बनाकर लोगों को प्रसादी वितरित की गई। यह खिचड़ी मंदिर परिसर में स्थित 12.500 हजार लीटर की हांडी में बनाई गई। इससे पहले महाजन अपनी सेवा निवृत्ति के मौके पर 29 किवंटल खिचड़ी का भोग लगाकर साइन भक्तों को प्रसाद वितरित कर चुके हैं। इसे गिनीज बोर्ड ऑफ वल्र्ड में रिकॉर्ड दर्ज करवाने की पेशकश की थी।

30 मिनट में लगाया 4000 पुश अप
आयोजन के दौरान मंदिर के संस्थापक भेल से सेवानिवृत्त 61 वर्षीय आरके महाजन द्वारा 30 मिनट में 4000 बेंच पुशअप लगाया गया। महाजन ने बताया कि इसे गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए इसकी वीडियो ग्राफी को भेजा जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment