अध्यात्म मध्य प्रदेश

भगवान गणेश की महाआरती कर लगाया छप्पन भोग, किया भंडारा

After doing Maha Aarti of Lord Ganesha, offered fifty-six bhog and did Bhandara.
After doing Maha Aarti of Lord Ganesha, offered fifty-six bhog.

After doing Maha Aarti of Lord Ganesha, offered fifty-six bhog.

राजधानी भोपाल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा गणेशोत्सव, आयोध्या बायपास स्थित रीगल ट्रेजर सोसायटी, तुलसी परिसर अवधपुरी और इंद्रपुरी में गणेशोत्सव में हुए आयोजन

After doing Maha Aarti of Lord Ganesha, offered fifty-six bhog and did Bhandara: भोपाल. अयोध्या बाय-पास स्थित रीगल ट्रेजर सोसायटी में सभी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी तारतम्य में रहवासियों ने सामूहिक सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पारायण किया। महिलाओं ने भगवान गणेश को छप्पन भोग लगाया और महाआरती की। आयोजन समिति के प्रमुख ज्ञानेश श्रोत्रिय ने बताया कि हर दिन नई-नई एक्टिविटी कराई जाती है, जिसमें कॉलोनी के रहवासी और नन्हे मुन्ने बच्चे बढ़ चढकऱ भाग लेते हैं।

संस्था के उपाध्यक्ष अमान सिंह राजपूत ने बताया कि इस तरह के आयोजन से सोसायटी के लोगों में मेल-जोल बढ़ता है और संस्था का स्वरूप सुदृढ़ होता है। अध्यक्ष डॉ. आलोक गुप्ता ने बताया कि भगवान गणेश को लगाए गए छप्पन भोग मेंं महिलाओं का विशेष योगदान रहा। संयोजक दीप्ती माहेश्वरी ने बताया कि रहवासियों के सहयोग से सोसायटी के सभी आयोजन भव्य रूप में आयोजित किए जाते हैं।

तुलसी परिसर फेस-एक में सुंदरकांड पाठ
तुलसी परिसर. तुलसी परिसर फेस वन में संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें कॉलोनी के रहवासियों ने बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया। उत्सव समिति के अध्यक्ष आर के काछी ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न तरह के आयोजन किए जाते हैं। इस बार भी टैलेंट शो, तात्कालिक भाषण, महिलाओं द्वारा सुंदरकांड पाठ, विभिन्न तरह के खेल, एकल और गु्रप डांस सहित अनेक प्रतियोगिताएं रखी गईं। रात 8 बजे महाआरती की गई। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।

इंद्रपुरी में शिव परिवार की स्थापना
इंद्रपुरी भेल. श्री साईं धाम गणेश उत्सव समिति इंद्रपुरी में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतिम दिन हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने बताया कि यहां उनकी समिति द्वारा भगवान गणेश की लगातार 15वें साल झांकी सजाकर स्थापना की गई है। अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने बताया कि इस बार पांडाल में भगवान गणेश के साथ शिव परिवार की स्थापना की गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment