देश मध्य प्रदेश

हिंदी विश्व की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाषाओं में एक है

From linguistic point of view, Hindi is one of the most important languages of the world.
Hindi is one of the most important languages of the world

Hindi is one of the most important languages of the world

बीएचईएल भोपाल में प्रतिभागियों को दिया राजभाषा गौरव सम्मान
From linguistic point of view, Hindi is one of the most important languages of the world : भोपाल. बीएचईएल में गुधवार को राजभाषा गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हिंदी माह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार और विभागीय शील्ड कार्यपालक निदेशक राजीव सिंह द्वारा विजेताओं को दी गई। इस मौके पर अविनाश चन्द्रा, महाप्रबंधक (मा.सं. एवं एलजीएक्स), सभी महाप्रबंधकगण तथा भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

हमारी नैतिक जिम्मेदारी की हिंदी में काम करें
इस मौके पर सिंह ने पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम संविधान की अपेक्षाओं के अनुरूप अपना समस्त कार्य हिंदी में करते हुए अपने उन सहभागियों को भी हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरणा और सहायता दें, जो किसी कारणवश हिंदी में कार्य करने में असमर्थ हैं।

हिन्दी भाषा में असीम संभावनाएं
उन्होंने कहा कि आज के युग में हिंदी भाषा में तकनीकी और कम्प्यूटर के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं और हिंदी कोडिंग के लिए भी अत्यंत सामथ्र्यवान भाषा है। भाषाई दृष्टि से हिंदी विश्व की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाषाओं में एक है और इसमें जो सहजता, अपनापन, शब्द सामथ्र्य और भाव प्रकट करने की क्षमता विद्यमान है वह वास्तव में अदभुत है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि वे अपना कार्य बोलचाल की हिंदी में करें और इस परेशानी में न उलझें कि उन्हें शुद्ध और परिमार्जित हिंदी का ही उपयोग करना है।

हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए
कार्यक्रम की शुरुआत में अविनाश चन्द्रा ने सभी पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए बीएचईएल, भोपाल में हिंदी कार्यान्वयन तथा हिंदी प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। चन्द्रा ने कहा कि अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए और हिंदी का सही अर्थों में विकास तभी संभव है, जब हम इस पर गौरवान्वित अनुभव करें। इस मौके पर तकनीकी विभाग में डीटीजी, गैर तकनीकी में टीएसएक्स, निर्माण समूह में सीआईएम विभाग, अभियांत्रिकी में सीडीई, विक्रय और आनुषांगिक सेवाएं में क्यूटीआर विभाग को राजभाषा वैजयंती शील्ड योजना में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। टीएक्सएम विभाग तथा एसडब्ल्यूई विभाग को विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त हुए। इस मौके पर पूनम साहू, उप प्रबंधक (मा.सं.-राजभाषा) सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment