पिपलिया पेंदे खां और एम्स के पास बन रही सडक़ ने बढ़ाई मुसीबत
भोपाल. नगर निगम के वार्ड 57 पिपलिया पेंदे खां में इन दिनों सडक़ों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसका मकसद लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी को दूर करना था, लेकिन यह सुविध यहां के रहवासियों के लिए भारी पडऩे लगी है। यहां सडक़ निर्माण का काम करने वाले ठेकेदार ने सडक़ पर गिट्टी डालकर छोड़ दी है। इससे यहां से आना-जाना करने वाले दो पहिया वाहन चालक और राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि इससे अच्छा तो कीचड़ था, कम से कम गिरने का डर तो नहीं था।
15 दिन से सडक़ काम बंद, लोग परेशान हो रहे
बता दें कि उक्त ठेकेदार द्वारा पिपलिया पेंदे खां में चार सडक़ें बनाई जा रही हैं। इसमें पिपलिया पेंदे खां स्कूल से लेकर दुर्गा चौक जितेंद्र सेन के घर की ओर जाने वाली सडक़, एम्स अस्पताल से पिपलिया पेंदे खां की ओर जाने वाली सडक़ और कृष्ण मंदिर के पास की सडक़ का काम किया जा रहा है। इन सभी सडक़ों पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। यहां बीते 15 दिनों से काम बंद है। ठेकेदार का कहना है कि अभी दूसरी साइड पर हमारा काम चल रहा है। वहां का काम पूरा होने के बाद यहां का काम शुरू करेंगे। बता दें कि तब तक पिपलिया पेंदे खां के रहवासियों को यूं ही गिरते पड़ते, चोटिल होकर आना-जाना करना पड़ेगा।
रहवासी कई बार कर चुके शिकायत
एम्स अस्पताल से पिपलिया पेंदे खां की ओर जाने वाली सडक़ का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां सीसी रोड बनाई जानी है। लेकिन ठेकेदार ने यहां भी गिट्टी डालकर काम बंद कर रखा है। ऐसे में रात के अंधेरे में दो पहिया वाहन चालक फिसलकर घायल हो रहे हैं। पिपलिया पेंदे खां के रहवासी इस संबंध में कई शिकायत कर चुके हैं, फिर भी काम शुरू नहीं हो पाया।
पिपलिया पेंदे खां, एम्स के पास और राधा कृष्ण मंदिर के पास सडक़ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सडक़ पर गिट्टी डाली जा चुकी है। ठेकेदार मटेरियल इक_ा कर रहा है। निर्माण सामग्री आते ही काम शुरू हो जाएगा। लगातार हो रही बारिश भी बाधक बन रही है।
सुरेंद्र बाडीका, पार्षद, वार्ड 57
अभी हमारा काम वार्ड 57 दूसरी साइड पर चल रहा है। वहां का काम पूरा होने के बाद पिपलिया पेंदे खां में सडक़ निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। वहां सडक़ पर कीचड़ मच रहा था, जिसके कारण हमने गिट्टी डाल दी है, ताकि लोगों को परेशानी न हो।
लवकुश यादव, ठेकेदार