मध्य प्रदेश

बाबूलाल गौर कॉलेज के पूर्व छात्र को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार

National Youth Award to Babulal Gaur College alumnus
National Youth Award to Babulal Gaur College alumnus

National Youth Award to Babulal Gaur College alumnus

भोपाल. सामुदायिक कार्यों और कोरोनाकाल में खुद के व्यय पर आटोमेटिक सेनेटाईजर मशीन का निर्माण कर समाज सेवा करने वाले बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल के पूर्व छात्र शिवम मिश्रा को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कर्नाटक के हुबली में आयोजित 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के समापन समारोह में शिवम को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से नवाजा गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्प गुच्छ देकर शिवम का सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दी थी। केंद्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम तथा सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी सहित अन्य अतिथियों ने शिवम को एक लाख रुपए का चेक और प्रशस्ति-पत्र दिया।

सामुदायिक कार्यों के लिए सम्मान में 1 लाख रुपए के साथ प्रशस्ति-पत्र मिला

बता दें कि शिवम मिश्रा बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल से बीएससी बायोलॉली के नियमित विद्यार्थी रहे। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सक्रिय स्वयं सेवक भी रहे। शिवम ने राज्य शासन सहित केंद्र के विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग करते हुए उल्लेखनीय भूमिका निभाई। शिवम् ने बीते पांच वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान, पौधरोपण एवं पर्यावरण जागरुकता, स्वास्थ्य जागरुकता, सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम, कोविड-19 जागरुकता, जल संरक्षण, मतदाता जागरुकता, राष्ट्रीय एकता, वित्तीय साक्षरता, आदर्श ग्राम निर्माण के लिए विभिन्न कार्य किए। भोपाल जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा शिवम् को वोटर अवेयरनेस और स्वच्छता गतिविधियों के लिए एंबेसडर के तौर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए भी सम्मानित किए जा चुका है। शिवम की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर की है।

कोरोना काल में बनाई थी आटोमेटिक सेनेटाईजर मशीन

गौरतलब है कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 29 वर्ष तक के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी उत्कृष्ट गतिविधियों के आधार पर दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को नव भारत के निर्माण में जोडऩे के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्वच्छ भारत अभियान, स्वास्थ्य जागरुकता, जल संरक्षण पौधरोपण, डिजिटल इंडिया अभियान सहित अनेक गतिविधियों में भागीदारी करते हुए शिवम ने जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया।

शिवम ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया। शिवम ने स्वयं के खर्चे पर घर पर ही ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन तैयार कर अपने ग्राम के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र, शासकीय विद्यालय तथा पुलिस थाने में तैनात सुरक्षा बलों को भी प्रदान की। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे कोरोना वॉलिंटियर अभियान से जुडकऱ वैक्सीनेशन और मास्क जागरुकता के लिए सराहनीय कार्य किया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार ने उन्हे शुभकामनाएं व बधाई दी है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment