देश

210 बच्चों और लोगों ने कानों की कराई जांच, जरूरतमंदों को मशीन

210 children and people got their ears checked, machine to the needy
210 children and people got their ears checked, machine to the needy

210 children and people got their ears checked, machine to the needy

दिल्ली में हियरिंग केयर व कॉक्लियर इम्प्लांट्स चिकित्सा शिविर
210 children and people got their ears checked, machine to the needy : नई दिल्ली. हिमाचल संयुक्त कल्याण समिति, दिल्ली (पंजीकृत) द्वारा हियरिंग अक्षम बच्चों और व्यक्तियों के लिए रविवार को मां कालका जी मन्दिर, महन्त परिसर, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मल्लिका नड्डा, चेयरपर्सन स्पेशल ओलंपिक्स भारत व मां कालका जी पीठ के महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ. सिकन्दर कुमार, राज्यसभा सांसद, हिमाचल प्रदेश रहे। इस कैम्प में 210 के करीब लोगों ने अपने कानों की जांच करवाई तथा जरूरतमंद मरीजों को कानों की मशीनें मुफ्त उपलब्ध करवाई गई।

संस्था इस तरह की गतिविधियों में काफी बढ़ चढकऱ भाग लेती रहती है
मल्लिका नड्डा ने संस्था के पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देते। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में दूसरे दिव्यांगों को लेकर भी संस्था के माध्यम से किए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों और लोगों को सुविधाएं मिल सके। दिल्ली जैसे महानगर में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना मिसाल है। मल्लिका नड्डा के अनुसार इस तरह की संस्थाएं सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती हैं।

मां कालका पीठ के महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत ने कहा कि संस्था भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहेगी तो मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से उनको हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। लिसनिंग इयर संस्था जो कि कई वर्षों से दिव्यांग बच्चों की सहायता में जुड़ी हुई है के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कैंप में उनकी 15 सदस्यीय टीम ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment