मध्य प्रदेश

गरीब बच्चों को वितरित करेंगे शिक्षण सामग्री

Will distribute educational material to poor children

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की भोपाल और विदिशा में आयोजित बैठक में लिया निर्णय
Will distribute educational material to poor children : भोपाल. अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन द्वारा संभागीय सचिव शरद कुमार सोनी की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। बैठक में तय हुआ कि अलग-अलग टीमें बनाकर विद्यालयों का भ्रमण किया जाएगा और गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की जाएगी। इसमें तहसील अध्यक्ष कुंवर सिंह राजपूत, कार्यकारी अध्यक्ष बद्री प्रसाद, जिला सदस्य अभिषेक द्विवेदी, भरत प्रजापति, नैना कुंडे, तहसील प्रभारी तुलसा साहू, सचिव पलक चौहान, उपाध्यक्ष कृष्ण शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Will distribute educational material to poor children

Will distribute educational material to poor children

विदिशा में विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को करेंगे प्रेरित, बच्चों को सरकारी विद्यालयों में दिलाएंगे दाखिला
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की बंटी नगर स्थित बरसाना स्कूल में अमित विश्वकर्मा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश सचिव कुलदीप शर्मा और विशिष्ठ अतिथि प्रदेश सह सचिव लखन सिंह ठाकुर रहे। बैठक में मातृशक्ति ने भी बढ़-चढकऱ भाग लिया। इसमें तय हुआ कि क्षेत्र से सटे हुए ग्रामीण अंचलों की और गरीब बस्ती के बच्चे, जो विद्यालयों में नहीं जा रहे हैं, उनके माता-पिता को समझाइश देकर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग दल काम करेंगे जो बच्चों को नजदीकी सरकारी विद्यालयों में दाखिला दिलाने में सहयोग करेंगे। जरूरत पडऩे पर संगठन की ओर से शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रदेश सह सचिव लखन सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारा संगठन निरंतर विस्तार करता जा रहा है। समाज हित के लिए जो भी सहयोग हमसे बन रहा है, हम कर रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे। हमें लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। हमारा उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के बारे में बताना और एक सशक्त समाज का निर्माण करना है। हमारा संगठन एक गैर राजनीतिक संगठन है, जो बिना किसी भेदभाव के सभी को समान रूप से साथ लेकर चलता है। भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का वर्णन किया गया है, उन अधिकारों को प्रभावी रूप से समाज में लागू करने और लोगों को उन अधिकारों के बारे में जागरूक करने का कार्य करता है। समय-समय पर संगठन के पदाधिकारी शासन प्रशासन को मानव हितों की रक्षा के लिए और जनकल्याण की भावना को ध्यान रखते हुए सुझाव देते हैं। साथ ही समाज के उन लोगों को साथ आने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो समाज हित के लिए कार्य करना चाहते हैं। जो बिना किसी जाति लिंग भाषा स्थान आदि के भेदभाव के देश हित में कार्य करना चाहे उनका आह्वान करते हैं। बैठक में संभागीय सह सचिव वीर सिंह, जिला विदिशा प्रभारी अमित कुमार विश्वकर्मा, बृजेश कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment