मध्य प्रदेश

बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

Honored by giving shield, citation to the students who topped the board exams
Honored by giving shield, citation to the students who topped the board exams

Honored by giving shield, citation to the students who topped the board exams

सीएम राइज महात्मा गांधी हायर सेकंडरी स्कूल में स्कूल चलो अभियान
Honored by giving shield, citation to the students who topped the board exams : भोपाल. स्कूल चलो अभियान के तहत सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल महात्मागांधी बरखेड़ा में सोमवार को आयोजन किया गया। कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर व विशिष्ठ अतिथि वार्ड 56 के पार्षद नीरज सिंह, हुजूर एसडीएम आकाश श्रीवास्तव, डीओ अंजनी कुमार त्रिपाठी और प्राचार्य हेमलता परिहार रहीं।

Honored by giving shield, citation to the students who topped the board exams

Honored by giving shield, citation to the students who topped the board exams

कार्यक्रम की शुुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सरास्वती वंदना और पौधरोपण कर की गई। कक्षा 5वीं की छात्रा राखी कीर, तन्मय विश्वकर्मा, नम्रता सैनी, कक्षा 8 के छात्र लोकेश पटेल, शिवानी कीर व सचदेव सिंह को सम्मानित किया। प्रवीण सूची में 10वें स्थान पर आने वाले कक्षा 10वीं के छात्र अभिषेक गुप्ता, कक्षा 12वीं के अंकुश राज, श्रद्धा सातनकर और आदित्य जैन को सम्मानित किया गया।

बता दें प्रदेश सरकार की योजना के तहत अंकुश राज अहिरवार और श्रद्धा सातनकर को ई-स्कूटी और लैपटॉप दिया जाएगा। साथ ही विद्यालय के 55 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा। इस मौके पर उप प्राचार्य, पी विजय कुमार, वरिष्ठ व्याख्याता किरण प्रसाद सिंह, रेखा पाटीदार के साथ विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं, स्टाफ, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment