मध्य प्रदेश

कुमाऊं समाज ने रोपे आम, पीपल, बरगद के पौधे

Kumaon society planted mango, peepal, banyan trees
Kumaon society planted mango, peepal, banyan trees

Kumaon society planted mango, peepal, banyan trees

Kumaon society planted mango, peepal, banyan trees : भोपाल. बारिश का मौसम शुरू होते ही पौधरोपण भी शुरू हो गया है। इस दौरान विभिन्न समाजों के साथ ही संगठनों द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सोमवार को गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 56 शास्त्री नगर स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कुमाऊं समाज और शास्त्री नगर के रहवासियों द्वारा पौधरोपण किया गया। पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा केवल मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ोंं की संख्या में कुमाऊं समाज के लोगों के साथ शास्त्री नगर के रहवासी और युवा मौजूद रहे। इस मौके पर मिश्रा ने कहा कि पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि इनका संरक्षण भी हमें करना है।

Kumaon society planted mango, peepal, banyan trees

Kumaon society planted mango, peepal, banyan trees

मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईपीएस डॉ. जीके पाठक रहे। पाठक ने कहा कि पौधे लगाने से ज्यादा इसकी देखभाल करना हम सबका दायित्व है। इस मौके पर समाज के वरिष्ठजनों ने पाठक का शाल श्रीफल और पुष्पमाला से सम्मान किया। इस दौरान पीपल, जामुन, करंज, ऑवला, आम, बरगद, नीम सहित बड़ी संख्या में फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।

पौधरोपण में अजय सोनी, रमेश भारती, रमेश पांडे, रामचंद्र तिवारी, सुरेश भट्ट, पूरन सती, माधवानंद पांडे, कीर्तन पंत, गोपाल पांडे, भुवन चंद्र जोशी, राघवेंद्र तिवारी, छोटू चौकसे, राजू यादव, नरेंद्र माली, लोकेश मालवीय, सोनू पाटिल, हरिओम पाटोदिया, रहमान भाई, कमला मिश्रा, किरण भट्ट, जानकी पांडे के साथ ही बड़ी संख्या में केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण कमेटी और कुमाऊं समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment