अध्यात्म मध्य प्रदेश

दादाजी धाम मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया गुरुपूर्णिमा महोत्सव

Gurupurnima festival celebrated with enthusiasm in Dadaji Dham temple
Gurupurnima festival celebrated with enthusiasm in Dadaji Dham temple

Gurupurnima festival celebrated with enthusiasm in Dadaji Dham temple

अलसुबह से देर रात तक पूजन, अभिषेक और दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, भक्तों ने भंडारे में पाई प्रसादी
Gurupurnima festival celebrated with enthusiasm in Dadaji Dham temple : भोपाल. पटेल नगर भेल. राजधानी के रायसेन रोड पटेल नगर स्थित दादाजी धाम मंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 8 बजे पंडित राकेश स्वामी द्वारा विधि-विधान से सभी भगवान के साथ ही वेदव्यास जी, धूनीवाले दादाजी (खंडवा) वाले की पूजा की गई। सुबह 10 बजे से अनंत श्री दादाजी गुरुदेव का अभिषेक, पूजन, हवन, आरती और भजन-कीर्तन की गई।

Gurupurnima festival celebrated with enthusiasm in Dadaji Dham temple

Gurupurnima festival celebrated with enthusiasm in Dadaji Dham temple

दोपहर 1 बजे से भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर अलसुबह से ही मंदिर में भक्तों का आना शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। आयोजन में देश-प्रदेश के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों से धूनीवाले दादाजी, खंडवा वाले और अनंत श्री दादाजी गुरुदेव सांईखेड़ा वाले के भक्तगण व श्रद्धालु शामिल हुए।

इस मौके पर दोपहर 2 बजे से श्री विष्णुशहस्त्र नाम पाठ का विशेष आयोजन किया गया। इसमें श्री विष्णुसहस्त्रनाम मंडल अयोध्या नगर, श्री विष्णुसहस्त्रनाम मण्डल अशोका गार्डन की टीम शामिल हुई। सावन माह के पहले दिन मंगलवार को सुबह 7 बजे से रुद्राभिषेक किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन नामदेव, सचिव धनंजय बोरकर, कोषाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, ट्रस्टी मनोज मोहन, जीवन नामदेव शशि कुमार गुप्ता, अनीता और अर्चना नामदेव के साथ ही मंदिर व्यवस्था समिति के सदस्य आरडी धुर्वे, सर्वेश, हर्ष, शिवांक, प्रियांक, अवधेश सिंह, डॉ. बृजेश, ग्रिजेश श्रीवास्तव, रितु गुप्ता, श्रद्धा श्रीवास्तव, स्वाति बोरकर अवंतिका, शिखा, शुभ्रा, साधना स्वामी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment