अध्यात्म मध्य प्रदेश

निर्धन कन्या का विवाह कराएगी सकल समाज वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति

Sakal Samaj Senior Citizen Service Committee will get the poor girl married
Sakal Samaj Senior Citizen Service Committee will get the poor girl married

Sakal Samaj Senior Citizen Service Committee will get the poor girl married

श्रीराम मंदिर निर्माण के एक वर्ष पूरे होने पर मना रहे वार्षिकोत्सव
सुंदरकांड पाठ के साथ शुरू हुआ वार्षिकोत्सव, पूजन, हवन और भंडारे के साथ होगा समापन
Sakal Samaj Senior Citizen Service Committee will get the poor girl married: खजूरीकला भेल. राजधानी के खजूरीकला स्थित मायधाम गोपाल नगर में नवनिर्मित श्री राम दरबार और हनुमान जी के मंदिर में एक वर्ष पूरा होने पर तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत रविवार सुबह 10 बजे से ललित पण्डे की मंडली द्वारा संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ से की गई। दोपहर 3 बजे से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। दूसरे दिन सोमवार को सुबह 8 बजे से अखंड रामायण पाठ किया जाएगा।

आयोजन के अंतिम दिन 27 जून मंगलवार को अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति, हवन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सकल समाज वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश रघुवंशी, ललित कुमार पण्डे, एएल सिंह, राम सिंह यादव, दिलीप विश्वकर्मा, सुशील पण्डे, मिथलेश कुमार गौर, हीरालाल गुर्जर, राजेश मंडलोई, दीपक राठौर सहित कॉलोनी और आसपास क्षेत्रों के लोग मौजूद रहे।

Sakal Samaj Senior Citizen Service Committee will get the poor girl married

Sakal Samaj Senior Citizen Service Committee will get the poor girl married

निर्धन कन्या का विवाह
श्री राम दरबार और हनुमान जी के मंदिर में एक वर्ष पूरा होने पर चल रहे तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के तहत सोमवार को एक निर्धन कन्या का विवाह कराया जाएगा। सकल समाज वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश रघुवंशी ने बताया कि समिति द्वारा पूरा खर्च वहन करते हुए एक गरीब कन्या का विवाह कराया जाएगा। विवाह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment