मध्य प्रदेश

योग मुद्राओं के साथ सूर्य नमस्कार के आसन सिखाये

New initiative by BHEL, Ladies Club on 9th International Day of Yoga

बीएचईएल, लेडीज क्लब द्वारा 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नई पहल

New initiative by BHEL, Ladies Club on 9th International Day of Yoga: भोपाल. बीएचईएल, लेडीज क्लब द्वारा 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नई पहल करते हुए छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और लेडीज क्लब के सदस्यों के लिए तीन दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को इसका समापन किया गया। मुख्य अतिथि लेडीज क्लब की अध्यक्षा नविता निगम और विशेष अतिथि डॉ. अल्पना तिवारी, मुख्य चिकित्सा सेवा, कस्तूरबा अस्पताल रहीं।

इस मौके पर निगम ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। यदि शरीर स्वस्थ होगा तो हमारा मानसिक विकास अच्छा होगा। उन्होंने सभी को योग करने का संकल्प करवाया। इस दौरान योग प्रशिक्षक नेहा वर्मा ने विभिन्न योग मुद्राओं के साथ सूर्य नमस्कार के आसन सिखाया। इस मौके पर मनीषा शर्मा, रीना राना सहित लेडीज क्लब द्वारा संचालित सभी सेन्टरों की उपाध्यक्षा और सदस्य मौजूद रहीं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment