शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलानी में हो रही नि:शुल्क जांच और इलाज
Sanjeevani Clinic giving ‘Sanjeevani’ to thousands of patients in BHEL area: भोपाल. भेल क्षेत्र के पिपलानी ए सेक्टर में स्थित संजीवनी क्लीनिक आसपास क्षेत्रों, कॉलोनियों में रहने वालों के लिए संजीवनी दे रही है। यहां इलाज कराने आने वाले मरीजों को सभी तरह की जांचें और दवाईयां नि:शुल्क दी जाती हैं। बता दें एम्स जेपी, हमीदिया आदि अस्पतालों में मरीजों को छोटी-मोटी बीमारी और जांच के लिए लंबी कतार में जूझना पड़ता है।
बुखार के इलाज के लिए भी मरीजों को दिन भर का समय लग जाता है। परिजन को भी साथ रहना होता है। भेल क्षेत्र में कस्तूरबा और बीमा जैसी अस्पतालें भी हैं। कस्तूरबा अस्पताल में जहां भेल कर्मचारियों का इलाज होता है, तो बीमा अस्पताल में औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत वर्करों और उनके परिजनों का इलाज किया जाता है। ऐसे में आम आदमी के लिए ऐसी कोई सुविधा या अस्पताल नहीं है, जहां लोग अपना और परिवरजनों का इलाज करवा सकें। ऐसे में पिपलानी में स्थित यह डिस्पेंसरी (संजीवनी क्लीनिक) आमजन के लिए बरदान साबित हो रही है।
45 तरह की नि:शुल्क जांच
संजीवनी क्लीनिक में 45 तरह की नि: शुल्क जांच की जाती है। 11 तरह की जांच डिस्पेंसरी में ही की जाती है। बाकी 34 तरह की जांच का सैम्पल भेज जाता है, जहां से रिपोर्ट आती है।
होम्योपैथी में है बेहतर इलाज
होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्वेता बजाज ने बताया की हमारे यहां रोजाना 30-50 ओपीडी होती है। डिस्पेंसरी में करीब 200 दवाइयां हैं। सभी तरह की नि:शुल्क जांच के साथ दवाईयां दी जाती हंै। डॉ. श्वेता ने बताया कि हमारे यहां भेल क्षेत्र की कॉलोनियों के साथ ही मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बंगरसिया, विदिशा, अवधपुरी, खजूरीकला, आनंद नगर सहित अन्य कॉलोनियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाज कराने आते हैं। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से इलाज कई बीमारियों के लिए काफी लाभदायक होता है। इसमें स्कीन, जोड़ों का दर्द, महिलाओं से संंबंधित समस्या, माहवारी में आने वाली समस्याओं सहित अन्य बीमारियां हैं।
आंखों की जांच के लिए अलग यूनिट
संजीवनी क्लीनिक में ऑखों की जांच के लिए अलग यूनिट है। यहां आने वाले मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें दवाईयां देने के साथ ही चश्मे का नंबर दिया जाता है। आंखों की जांच एम्स, जेपी और हमीदिया जैसी बड़ी अस्पतालों में ही हो पाती है।
हमारी डिस्पेंसरी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलती है। यहां सभी तरह की जांचे नि:शुल्क दी जाती हैं। आंखों की जांच के लिए अलग यूनिट है। बीपी, सुगर, कैंसर आदि की स्क्रीनिंग के साथ इएनसी चेकअप किया जाता है। मरीजों का बेहतर इलाज किया जाता है।
डॉ. सोनल सक्सेना, प्रभारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलानी
हाथ में दर्द होने पर इलाज करवाने आए हैं। यहां सभी तरह की जांचों के साथ दवाइयां भी दी जाती है। यह सभी नि:शुल्क है। यहां बेहतर इलाज किया जाता है।
भारत प्रसाद दाहिया, पिपलानी
चर्मरोग का होम्योपैथिक पद्धति से इलाज करवा रहे हैं। हमें काफी लाभ मिल रहा है। यहां एलोपैथिक और होम्योपैथिक दोनों तरीकों से इलाज किया जाता है। जांच और दवा भी नि:शुल्क है।
दिलीप जैन, बी सेक्टर पिपलानी