भेल क्षेत्र के आदर्श मार्केट, पिपलानी में 21 जून को मनाया जाएगा नीम के पेड़ का 29वां जन्मदिन
Precious gift of environment lovers and social workers to the society: भोपाल. राजधानी के बीचो-बीच स्थित भेल क्षेत्र के आदर्श मार्केट, पिपलानी में बीते 28 वर्षों से अनवरत एक नीम के पेड़ का जन्मदिन मनाया जा रहा है। आश्चर्य का विषय यह है कि इस भाग दौड़ की जिंदगी में जहां लोग अपने बच्चों का भी जन्मदिन नहीं मना पाते या इसके लिए समय नहीं निकाल पाते, ऐसे में भी कुछ पर्यावरण प्रेमी और समाज सेवी हैं जो 21 जून का दिन नहीं भूलते, क्योंकि इनके लिए यह एक उत्सव का दिन होता है। यहां भी सब कुछ सामान्य होता है। न कोई मंच, न कोई जनप्रतिनिधि और न ही कुछ दिखावा होता है।
21 जून की सुबह यदि यहां पर कोई होते हैं तो पर्यावरण प्रेमी, (प्रकृति से प्यार करने वाले लोग) समाज सेवी और आदर्श मार्केट के व्यापारी, जो पेड़ को बीते 29 सालों से बच्चे की तरह पाल रहे हैं। इस दौरान हर वर्ष समाज सेवा के लिए समर्पित एक व्यक्ति का सम्मान किया जाता है।
बता दें कि यह ‘नीम का पेड़’ इस वर्ष अपने जीवन के 29 वर्ष पूरे कर पल्लवित होते हुए सम्पूर्ण समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा है। इसी तारतम्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण को समर्पित इस अनमोल धरोहर की 29वीं वर्षगांठ 21 जून को सुबह 9.45 बजे मनाई जाएगी।
पेड़ से जुड़ी कुछ खास झलकियां
– 1994 में नीम के पौधे को रोपा गया
– 2004 में जन्मदिन समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसमें प्रशासन, भेल मैनेजमेंट और समाजजनों का सहयोग रहता है
– इसके बाद से निरंतर हर वर्ष गांधीवादी तरीके से पेड़ के नीचे खड़े होकर केक काट कर पौधे का जन्मदिन मनाया जा रहा है।
– कोई राजनेता नहीं
– कोई दिखावट नहीं
– कोई मंच, माइक या बैनर नहीं
– कोई प्रायोजक नहीं
– खर्च शून्य लगभग केवल 150 रु का
– हर वर्ष समाज समर्पित एक व्यक्ति का सम्मान किया जाता है
– मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने भी इसकी तारीफ कर चुके हैं।
– इस नीम के पेड़ का जन्मदिन लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रेकार्ड में भी दर्ज किया जा चुका है