मध्य प्रदेश

डेढ़ महीने से बंद है सडक़ का काम रहवासियों ने जताया विरोध

Road work is closed for one and a half month, residents expressed protest

नासूर बनती जा रही बीडीए रोड की निर्माणाधीन सडक़
Road work is closed for one and a half month, residents expressed protest: भोपाल. अवधपुरी कंचन नगर तिराहे से बीडीए अमरावत खुर्द तक बनाई जा रही 60 फीट चौड़ी सडक़ पिछले डेढ़ माह से दोनों ओर से खुदी पड़ी है। पोल शिफ्टिंग के नाम पर सडक़ का निर्माण कार्य रोक दिया गया है। इससे रोजाना इस सडक़ पर हादसे हो रहे हैं, इसके बाद भी नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे परेशन होकर रहवासियों ने रविवार को नगर निगम के अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए श्री श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमान जी की महाआरती के साथ सांकेतिक धरना देकर विरोध जताया। नारेबाजी करते हुए नगर निगम के जिम्मेदारोंका पुतला दहन किया।

बिजली खंभों की शिफ्टिंग के नाम पर रोका काम
रहवासियों का आरोप है बिजली खंभों की शिफ्टिंग के नाम पर सडक़ का निर्माण कार्य रोक दिया गया है। लेकिन अब जानलेवा बन चुकी है। इस सडक़ पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अवधपुरी परिक्षेत्र जनकल्याण महासमिति के जिम्मेदारों का कहना है कि हो रही इन दुघर्टनाओं को लेकर नगर निगम के हर अधिकारी के पास गुहार लगाई। आरोप है कि इसमें नगर निगम के इंजीनियर जानबूझकर आनाकानी कर रहे हैं। कऱीब 50,000 रहवासियों की यह सडक़ एक अधिकारी की वजह से पिछले डेढ़ माह से खुली पढ़ी है। ऐसे में आए दिन हो रही दुर्घटना का जिम्मेदार कौन है।

सद्बुद्धि के लिए हनुमान मंदिर में की महाआरती
अवधपुरी परिक्षेत्र जन कल्याण महासमिति ने अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए रविवार को श्री श्री मंशा पूरण हनुमान जी की महाआरती की और सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान महासमिति ने नगर निगम के इंजीनियर का पुतला दहन किया। इनका कहना है कि क्षेत्रीय विधायक के संज्ञान में है और उनका सहयोग भी मिल रहा है। इसके बाद भी सडक़ का काम शुरू नहीं किया जाता है तो आईएसबीटी स्थित नगर निगम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री और राज्यपाल को इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment