अध्यात्म मध्य प्रदेश

नवनिर्मित राम मंदिर लोकार्पण के लिए ढोल-ढमाके के साथ निकाला चल समारोह

For the inauguration of the newly built Ram temple, a procession was taken out with drums and bangs

राम दरबार और शिव परिवार की स्थापना पर किए जा रहे अनुष्ठान
For the inauguration of the newly built Ram temple, a procession was taken out with drums and bang: भोपाल. खजूरीकला टैगोर नगर फेस-3 पार्क में नवनिर्मित राम मंदिर लोकार्पण के साथ राम दरबार और शिव परिवार की स्थापना के लिए रविवार को शाम 4 बजे से कलश यात्रा निकाली गई। चल समारोह टैगोर नगर फेस-3 स्थित राम मंदिर से शुरू होकर राधाकुंज, वास्तु विहार, टैगोर नगर फेस-1, शिवलोक फेस-1 से खजूरीकला रोड होते हुए टैगोर नगर फेस-3 स्थित मंदिर प्रांगण पहुंचकर समाप्त हुई।

सोमवार 19 से 21 जून तक सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक राम दरबार और शिव परिवार की स्थापना के लिए पूजन और हवन किया जाएगा। 21 जून को प्रसादी और नगर भंडारा किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन नारी शक्ति जनकल्याण समिति और टैगोर नगर फेस-3 के रहवासियों द्वारा किया जा रहा है। चल समारोह में विधायक कृष्णा गौर, पार्षद मधु संजय सिवनानी, वंदना शर्मा, अध्यक्ष, नारी शक्ति जनकल्याण समिति, सविता महोले, अल्का गौतम, ओएन पाण्डेय, ललित पाण्डेय, संध्या श्रीवास्तव, सुशील शर्मा सहित सभी कॉलोनी के रहवासी शामिल हुए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment