मध्य प्रदेश

माता-पिता का सम्मान करें और समाज और देश का नाम रोशन करें

Respect parents and bring laurels to society and country

भेल लेडीज एजूकेशनल वेलफेयर विंग के कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का समापन
Respect parents and bring laurels to society and country: भोपाल. बीएचईएल लेडीज एजूकेशनल वेलफेयर विंग में चल रहे 15 दिवसीय नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। इस मौके पर निगम ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ नाटिका का मंचन किया। मुख्य अतिथि भेल लेडीज क्लब की अध्यक्षा नविता निगम रहीं।

विशेष अतिथि अंजना जयन्त दीप, (उप निदेशक, आरजीपीवी-पॉली विंग), डॉ. आरती अग्रवाल (ललित कला) और सम्पदा प्रदीप (आहार विशेषज्ञ) रहे। इस दौरान विशेषज्ञों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विषय पर छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर प्रोत्साहित किया। निगम ने छात्र-छात्राओं को बताया कि माता-पिता हमें पढ़ाने के लिए खूब मेहनत करते हंै, इसलिए आप सबका कर्तव्य है कि उनका सम्मान करें और लगन से पढ़ाई कर समाज और देश का नाम रोशन करें।

वोकेशनल सेंटर की सचिव सुमिता सरना ने संस्था की गतिविधियों के साथ यहां चलने वाले नि:शुल्क कोर्स की जानकारी दी। कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण देने वाले गुरुजनों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ज्योति दुबे, मनीषा शर्मा, कोषाध्यक्ष रीना सचान के साथ ही भेल लेडीज क्लब की सभी उपाध्यक्षा और सदस्य मौजूद रहीं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment