नलिन सिंघल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बीएचईएल ने भोपाल में 5 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट का किया शुभारंभ
This is an important step towards environmental protection for BHEL and Bhopal: भोपाल. बीएचईएल, भोपाल में गुरुवार को डॉ. नलिन सिंघल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बीएचईएल ने 5 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक बीएचईएल, भोपाल एवं झांसी विनय निगम तथा सभी महाप्रबंधकगण, ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। डॉ. सिंघल ने गोविन्दपुरा स्थित सोलर प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह बीएचईएल एवं भोपाल के लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
डॉ. नलिन सिंघल ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण हम सभी के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है और इसीलिए बीएचईएल द्वारा पौधरोपण के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी पर्यावरण संवर्धन के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 20 एकड़ क्षेत्र में फैले इस सोलर प्लांट से प्रतिवर्ष 79 लाख किलोवाट बिजली का वार्षिक उत्पादन होगा और बिजली के बिल में प्रतिवर्ष लगभग 5.5 करोड़ रुपए की बचत होगी। इस प्लांट के निर्माण में लगभग 22 करोड़ रुपए का व्यय हुआ है। इसका निर्माण बीएचईएल द्वारा आंतरिक संसाधनों द्वारा किया गया है।
डॉ. नलिन सिंघल ने बीएचईएल कारखाने के टूल एवं गेज विभाग में ईडीएम वॉयरकट मशीन का भी लोकार्पण किया। और हायड्रो ब्लॉक-1, ब्लॉक-2, ट्रांसफार्मर ब्लॉक, यूएचवी लैब एवं एनटीवी तथा ट्रेक्शन मशीन ब्लॉक का विजिट किया। इस विजिट के दौरान उन्होंने विभिन्न ब्लॉकों में बन रहे जॉबों का निरीक्षण किया और कहा कि नियत समय में इनकी सुपुर्दगी के साथ साथ इनकी गुणवत्ता पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाए। सिंघल ने कारखाना विजिट के बाद सभी महाप्रबंधकों के साथ चर्चा करते हुए कारखाने में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
डॉ. नलिन सिंघल ने सांस्कृतिक भवन में सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बीएचईएल ने काफी अच्छा कार्य निष्पादन किया है और कंपनी को थर्मल के अलावा परिवहन, न्यूक्लियर, डिफेंस एवं उद्योग सेक्टर से काफी अच्छे आर्डर मिल रहे हैं। उन्होंने भोपाल यूनिट के कर्मचारियों की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस यूनिट ने निगम के कुशल और सफल नेतृत्व में एक बार फिर यह साबित कर दिखाया कि भोपाल यूनिट के कर्मचारी किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि बीएचईएल के सभी कर्मचारी मिलजुलकर पूर्ण समर्पण की भावना से इस वित्त वर्ष में निर्धारित लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे।
डॉ. नलिन सिंघल ने उत्पादों की गुणता पर जोर देते हुए कहा कि ग्राहकों के विश्वास को हमें हर हाल में न सिर्फ कायम रखना है, बल्कि उसे और मजबूत बनाना है, ताकि बीएचईएल एक बार फिर अपने स्वर्णिम उपलब्धि को पुर्नस्थापित कर सके। उन्होंने भोपाल यूनिट द्वारा इतने कम समय में वंदे भारत के लिए प्रोटोटाईम मोटर के सफल निर्माण के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी। निगम ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को भोपाल यूनिट में चल रहे कार्यों की जानकारी दी और कहा कि उनके नेतृत्व में बीएचईएल के सभी कर्मचारी वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।