पिपलानी डी सेक्टर स्थित बालाजी मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव
The festival will conclude on June 4 with Srinivasa Kalyanam and Bhandare: भोपाल. भेल टाउनशिप के पिपलानी डी सेक्टर स्थित बालाजी मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। चार जून तक चलने वाले इस वार्षिकोत्सव की शुरुआत 31 मई से हो चुकी है। इसके तहत पहले दिन 31 मई को सुबह भगवान बालाजी का अभिषेक पूजन किया गया। शाम को विशेष पूजा-अर्चना के साथ भजनों की प्रस्तुति दी गई।
एक जून को सुबह भगवान बालाजी का सहस्त्रनाम अर्चना और शाम को भजन-कीर्तन की गई। 2 जून को सुबह भगवान बालाजी का दोबारा अभिषेक किया जाएगा और शाम को महालक्ष्मी की कुमकुम पूजा और भजन कीर्तन की जाएगी। वहीं 3 जून शनिवार को सुबह सहस्त्रनाम अर्चना और शाम 6.30 बजे के बाद गरुण उत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद भजन कीर्तन की जाएगी।
कार्यक्रम के अंतिम दिन 4 जून रविवार को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक भगवान बालाजी, माता पद्मावती और गोदादेवी का विवाह उत्सव (श्रीनिवास कल्याणम) महोत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि भगवान बालाजी (व्यंकटेश) का प्राण-प्रतिष्ठा और विवाह उत्सव वर्ष में एक बार मनाया जाता है। यह उत्सव प्रतिवर्ष 31 मई से शुरू होता है और उसके आगे आने वाले रविवार को समापन और महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन किया जाता है।
प्रतिवर्ष 31 मई से भगवान बालाजी की प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाता है। इस बार भी हर्षोल्लास के साथ 44वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। 4 जून को समापन पर विवाह उत्सव और महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
रामबाबू, अध्यक्ष, बालाजी मंदिर पिपलानी भेल भोपाल