संभागीय आईटीआई में चल रहे तीन दिवसीय मेगा जॉब फेयर व श्रमिक चौपाल का समापन
10 thousand youths participated, 3315 registered, 1070 got jobs: गोविंदपुरा भेल. गोविंदपुरा संभागीय आईटीआई परिसर में चल रहे तीन दिवसीय मेगा जॉब फेयर और श्रमिक चौपाल का सोमवार को समापन हो गया। तीन दिवसीय आयोजन में 10 हजार से ज्यादा युवक-युवतियां और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिक शामिल हुए। जॉब फेयर में भोपाल के साथ ही प्रदेश भर के जिलों से युवक-युवतियां रोजगार पाने पहुंचे। इसमें से बड़ी संख्या में युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के मौके मिले। उन्हें इंटरव्यू के साथ-साथ ऑफर लेटर भी दिया गया। तीसरे दिन जॉब फेयर में आने वाले युवाओं को डायरेक्ट इंटरव्यू कर ऑफर लेटर दिया गया।
बता दें मेंगा जॉब फेयर में 3315 युवाओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया। इसमें से 1070 का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर दिया गया। तीन दिवसीय रोजगार मेले में पांच हजार से ज्यादा युवक-युवतियां रोजगार के लिए पहुुंचे। इसमें से कुछ युवक-युवतियां पसंद की नौकरी नहीं मिलने और वेतन कम होने के कारण रोजगार नहीं मिल पाया। तीन दिवसीय मेंगा जॉब फेयर और श्रमिक चौपाल में 10 हजार से ज्यादा युवक-युवतियों और विभिन्न श्रेणी के श्रमिकों को रोजगार और योजनाओं का लाभ दिए जाने का लक्ष्य रखा गया था। मेगा जॉब फेयर में नौकरी पाने वाले और श्रमिक चौपाल में प्रदेश और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले श्रमिकों को सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑफर लेटर और प्रशस्ति पत्र दिया। और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भवन निर्माण और संबल में 800 से ज्यादा पंजीयन के लिए आवेदन आए
संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा में चल रहे तीन दिवसीय श्रमिक चौपाल में विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ लेने तीन हजार से ज्यादा श्रमिकों के पंजीयन के लिए आवेदन आए। इसमें भवन निर्माण व संबल में 800 से ज्यादा पंजीयन प्राप्त हुए और 2000 से ज्यादा श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड बनाए गए। इसमें बीड़ी श्रमिकों के भी ई-श्रम कार्ड बनाए गए। चौपाल में राज्य व केंद्र सरकार के श्रमिक और श्रमिक कल्याण से जुड़े 15 से ज्यादा विभागों के स्टाल लगाए गए थे। श्रम विभाग के साथ ही प्रदेश में श्रमिकों के लिए गठित सभी तीनों बोर्ड भवन निर्माण मंडल, श्रम कल्याण मंडल, असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल शामिल रहे। साथ ही सम्बल योजना, कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं सहित अन्य विभागों के स्टाल शामिल रहे। केंद्रीय श्रम विभाग के कर्मचारी राज्य बीमा निगम, ई-श्रम पंजीयन, भविष्य निधि आयुक्त, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना आदि का कॉमन सर्विस में रजिस्ट्रेशन करवाकर योजनाओं का लाभ देने फार्म भरवाए गए। बीमा अस्पताल द्वारा शिविर लगाकर श्रमिकों के सेहत की जांच की गई।
संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा में लगाए गए इस तीन दिवसीय श्रमिक चौपाल और मेंगा जॉब फेयर में जहां हजारों की संख्या में युवाओं को रोजगार दिया गया, तो वहीं श्रमिक चौपाल में आए श्रमिकों को राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।
जस्मीन अली सितारा, सहायक, श्रमायुक्त भोपाल