मध्य प्रदेश

नगर निगम और सोसायटी के बीच उलझा पार्क बदहाल, बच्चे खेलने कहां जाएं

Park is bad, where do children go to play

पार्क में उग आया खरपतवार, लाइट कुर्सी, झूला टूटा, शाम होते ही अंधेरा
The park entangled between the Municipal Corporation and the Society is in a state of disrepair, where do the children go to play: भोपाल. राजधानी के वार्ड क्रमांक 53 में आने वाली दानिश नगर सोसायटी का पार्क बदहाल हो चुका है। पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने अपने कार्यकाल में इस पार्क का सौंदर्यीकरण करवाया था। तब यहां शेड, झूले, पाथवे के साथ ही कुर्सियां लगवाई गई थीं। लेकिन उसके बाद यह पार्क देखरेख के अभाव में दिन-ब-दिन बदहाल होता गया। इसे ओर कोई देखने वाला नहीं है। ऐसे में दानिश नगर कॉलोनी के रहवासियों कसे सुबह-शाम घूमने-फिरने के लिए अन्य पार्कों में जाना पड़ता है। बता दें कि यहां पाथवे बना हुआ है, लेकिन उस पर खरपतवार उग आया है। इससे सुबह-कीड़े मकोड़े का डर बना होने के कारण लोग पार्क में टहलने नहीं जाते। कॉलोनी में पार्क होने के बाद भी रहवासी सडक़ों पर टहलते हैं, जिससे उन्हें हादसे का डर बना रहता है।

सोसायटी और नगर निगम में उलझा पार्क
बता दें कि यह पार्क दानिश नगर कॉलोनी की सोसायटी के अधीन है। कॉलोनी का नगर निगम में ट्रांसफर नहीं होने से मेंटेनेंस सहित अन्य कार्य कॉलोनी समिति को कराना पड़ता है। ऐसे में कॉलोनी के बीचो-बीच बना यह पार्क भी कायाकल्प की बाट जोह रहा है।

गर्मी की छुट्टी में भी बच्चे घरों में कैद
पार्क बदहाल होन और वहां पर खरपतवार उग आने के कारण अभिभावकों को कीड़े मकोड़ों का डर बना रहता है। ऐसे में कॉलोनी के रहवासी अपने बच्चों को पार्क में खेलने के लिए नहीं भेजते, जिसके कारण गर्मी की छुट्टी होने के बाद भी बच्चे घरों में कैद होकर रह गए हैं।

हम लोग यहां रोजाना मैच खेलने आते हैं। शाम होते ही यहां अंधेरा छा जाता है। रहवासियों ने कई बार हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग की पर अब तक नहीं लगाई गई। इससे भारी परेशानी होती है।
अतुल पाण्डेय, स्थानीय रहवासी

अनदेखी और लापरवाही के चलते पूरे पार्क में खरपतवार उग आया है। यहां कोई देखने वाला नहीं है। कॉलोनी नगर निगम के हैंडओवर नहीं होने से इस पार्क को नगर निगम भी बनावा रही है।
राजू तिपाठी, स्थानीय रहवासी

मौजूदा समय में यह पार्क बदहाल पड़ा है। यहां पहले कॉलोनी के लोग शुबह-शाम तफरीह करने आते थे, लेकिन अब उन्होंने भी आना बंद कर दिया है। यहां अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है, जिसे कोई देखने वाला नहीं है।
राघवेंद्र दुबे, स्थानीय रहवासी

पार्क का पूर्व महापौर ने अपने कार्यकाल में सौंदर्यीकरण करवाया था। जिसके बाद से किसी ने ध्यान नहीं दिया। सोसायटी के कर्ताधर्ता भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वह भी नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के भरोसे बैठे हैं।
हरीश कुमार राम, रहवासी

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment