आनन्दम केंद्र में बच्चों ने मनाया ईद का उत्सव
Promised to take care of trees, shared his experiences : भोपाल. भेल क्षेत्र के सुभाष नगर आंगनबाड़ी में संचालित आनंदम केन्द्र में बच्चों का ईद-उत्सव मनाया गया। इस मौके पर फिल्म मेकर और आर्ट एक्टिविस्ट सुनील शुक्ल ने त्योहार और उत्सव मनाने पर बच्चों से संवाद किया और उन्हें बताया कि ईद मतलब खुशी, जिसे हम कभी भी मना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि रमजान का महीना मतलब ‘सूरज की तपन’ जिसका भावार्थ है संयम, कठिन अनुशासन, नियम, तपन और ईमानदारी के साथ ईश्वर की इबादत और यथासम्भव नेकी करना। ईद पर बच्चों ने क्या-क्या किया पूछने पर उन्होंने अपने अनुभव सुनाए। इस मौके पर बच्चों ने पेड़ से दोस्ती अभियान के तहत दिए गए पौधे अपने साथ लेकर आए, जिसका रखरखाव और बढ़त देखी गई।
हैल्पबॉक्स की फाउंडर कविता अवसरकर ने पौधों से दोस्ती व उनके रखरखाव पर बात की। उन्होंने बढ़ते पौधों की देखभाल करने पर मिलने वाली खुशी का एहसास कैसा होता है और पौधों से लगाव महसूस करने की बात बताई। इस मौके पर बच्चों ने लगाए गए पौधों की समुचित देखभाल करने का आश्वासन दिया। ईद उत्सव पर बच्चों को कॉपी, पेन सहित शिक्षण सामग्री वितरित की गई।