अध्यात्म

दधि मंगल और सिंदूर खेलकर बड़ों से लिया आशीर्वाद

Took blessings from elders by playing Dadhi Mangal and Sindoor

बंगाली समाज के श्री श्री शांति हरिचांद महोत्सव का समापन

Took blessings from elders by playing Dadhi Mangal and Sindoor : भोपाल. राजधानी भोपाल के भेल क्षेत्र के हबीबगंज स्थित विश्वकर्मा नगर में बंगाली समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री शांति हरिचांद महोत्सव का शुक्रवार को नगर कीर्तन और महाभोग की प्रसादी के साथ समापन हो गया। इस तीन दिवसीय महोत्सव में बंगाली समाज की मान्यता अनुसार विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किए गए। इसमें देश भर के विभिन्न प्रांतों से आई कीर्तन मंडलियों ने आपनी शानदार प्रस्तुति के साथ अखंड कीर्तन किए।

समाज के अध्यक्ष दीपक मंडल ने बताया कि बंगाली समाज के मोतुआ समुदाय के आराध्य पूर्ण ब्रह्म श्री श्री हरिचांद ठाकुर और जगत जननी श्री श्री शांति माता के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष तीन दिवसीय आयोजन किया जाता है। महोत्सव के इन तीन दिनों में विभिन्न प्रांतों और जिलों से 25 से 30 हजार लोग शामिल हुए।

महोत्सव के अंतिम दिन मंदिर परिसर में दधि मंगल और सिंदूर खेला गया। इसमें एक दूसरे को सिंदूर लगाया और बड़ों के पांव पड़ कर आशीर्वाद लिया। दोपहर 12 बजे महाभोग और भंडारे का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चलता रहा। इसमें हजारों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment